थानों की कमान अधिकारियों को सौंपी
बीकानेर। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने पुलिस थानों में अधिकारियों को तैनाती दे दी है। नरेश कुमार को नाल, श्रीमती राजेश को महिला थान, आलोकसिंह नोखा, सुरेन्द्र पचार सदर, लक्ष्मणसिंह जेएनवीसी, रामप्रताप खाजूवाला, महाजन गणेश कुमार, कोटगेट कुलदीप सिंह, गंगाशहर परमेश्वर सुथार, देशनोक कश्यपसिंह, हदां सुरेश कुमार, बज्जू रामकेश मीणा, पांचू सुभाषचन्द्र, नापासर संदीप कुमार, जसरासर जसवीर सिंह, दंतौर संदीप, राजीव रॉयल कोतवाली, पुलिस निरीक्षक मोनिका को नयाशहर थाना लगाया है।
बीकानेर से बड़ी ख़बर
SP तेजस्विनी गौतम ने जारी की थानेदारों की तबादला सूची सूची पर कांक्रीट होम वर्क
काम करने वालों को भी तवज्जो
साथ ही साथ पोलिटिकल डिज़ायर को भी जगह
नरेश गेरा – नाल
श्रीमती राजेश- महिला थाना
लक्ष्मण सिंह- जेएनवीसी
गणेश कुमार – महाजन
कुलदीप सिंह – प्रभारी यातायात
लखवीर सिंह- थानाधिकारी
परमेश्वर सुतार- गंगाशहर
कश्यप सिंह -देशनोक
कुलदीप सिंह – कोटगेट
मोनिका – नया शहर
राजीव रॉयल – कोतवाली
आलोक -नोखा






Add Comment