NATIONAL NEWS

बीकानेर थिएटर फेस्टिवल: बीकानेर में पहली बार राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के रंगमंडल के चार नाटक होंगे मंचित

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

रामगोपाल बजाज, उषा गाँगुली, राजेश सिँह और चितरंजन त्रिपाठी जैसे बड़े निर्देशकों के नाटक बीकानेर के दर्शक देख पाएंगे फेस्टिवल में

बीकानेर। बीकानेर में दिनांक 18 से 22 मार्च 2024 तक आयोजित होने जा रहें बीकानेर थिएटर फेस्टिवल में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के रंगमंडल के चार नाटक मंचित होने जा रहें है। आयोजन से जुड़े सुरेन्द्र धारणिया ने बताया कि बीकानेर रंगजगत में ऐसा पहली बार होगा। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के रंगमंडल (रेपेट्री) के लगभग चालीस कलाकारो का दल बीकानेर आकर इन चारो नाटको में अभिनय करेंगा। राष्ट्रीय विद्यालय के द्वारा बीकानेर थिएटर फेस्टिवल में उनके चारो नाटक बहुचर्चित है और इनके देश विदेश में सैकड़ो शो हो चुके है। समारोह में देश के सुप्रसिद्ध निर्देशक और वरिष्ठ रंगकर्मी रामगोपाल बजाज के निर्देशन में नाटक ‘लैला-मजनू’, उषा गाँगुली के निर्देशन में नाटक ‘बायेन’, रंगकर्मी और सिनेमा के कलाकार चितरंजन त्रिपाठी के निर्देशन में चर्चित नाटक ‘ताजमहल का टैण्डर’ और राजेश सिँह के निर्देशन में नाटक ‘बाबू जी’ का मंचन कियां जाएगा।

समारोह के हँसराज डागा ने बताया कि समारोह को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आयोजन के सफल क्रियान्वयन के लिए विभिन्न कमेटियों का निर्माण किया गया है। डागा ने बताया कि फेस्टिवल में पुस्तक प्रदर्शनी, रंग-चर्चा, किताब विमोचन के कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। नाटको का मंचन हंशा गेस्ट हाउस, टाउन हॉल, रेलवे ऑडिटोरियम और टी एम लालाणी ऑडिटोरियम में होगा। एक समय में एक ही शो होगा जिससे दर्शकों को सभी नाटक देखने का मौका मिल सके। सभी नाटको में दर्शकों का प्रवेश निःशुल्क होगा परन्तु सीट पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगी।

आयोजनन से जुड़े टी एम लालाणी ने बताया बीकानेर थिएटर फेस्टिवल का यह आठवा साल है। बीते सात सालो में फेस्टिवल के माध्यम से बीकानेर में देश के सौ से अधिक चर्चित नाटको का मंचन हो चुका है। इन सात सालो में देश के लगभग बीस राज्यों के नाटय दल बीकानेर आकर अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके है। फेस्टिवल में रत्ना पाठक शाह, देवेंद्र राज अंकुर, संजना कपूर, राजेंद्र गुप्ता, अखिलेन्द्र मिश्रा, यशपाल शर्मा, नादिरा बब्बर, रवि चतुर्वेदी, के. राजेंद्र, सीमा विश्वास जैसे रंगमंग और सिनेमा के गुणी कलाकार बीकानेर आ चुके है।

आयोजन से जुड़े अर्थशास्त्री डॉ पी एस वोहरा ने बताया कि आयोजन की सफलता के लिए एक परामर्श मंडल का गठन किया गया है जिसमे शहर के वरिष्ठ कलाकार एल एन सोनी, प्रदीप भटनागर, कैलाश भारद्वाज, एस डी चौहान, आभाशंकर, दयानन्द शर्मा, सुरेश हिंदुस्तानी, दिलीप सिँह भाटी, विपिन पुरोहित, अशोक जोशी, रमेश शर्मा, विजय शर्मा, इक़बाल हुसैन, रामसहाय हर्ष, मंजू राँकावत को शामिल गया है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!