शत प्रतिशत पंजीकरण का दिया संदेश
बीकानेर, 19 अप्रैल। बीकानेर नगर स्थापना दिवस से पूर्व बुधवार को मतदाता पंजीकरण अभियान के तहत रंगोली सजाकर आमजन को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया गया।
स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के प्रतिनिधियों ने यह रंगोली सजाई।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी नित्या के. तथा बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक पंजीयन धिकारी और अतिरिक्त कलेक्टर (नगर) पंकज शर्मा ने इसका अवलोकन किया। इस अवसर पर नित्या के. ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में पंजीकरण के चार अवसर प्रदान किए हैं। इसके अनुसार प्रतिवर्ष 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर को मतदाता सूची में नाम जुड़वाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इसके प्रति जागरूकता के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी श्रंखला में गुरुवार को जिले के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में मतदाता जागरूकता रंगोली सजाई जाएगी। इससे जुड़ी सभी तैयारियां कर ली गई हैं।
निर्वाचक पंजीयन अधिकारी शर्मा ने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण प्राप्त कर चुका कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित नहीं रहे, इसके मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार सघन गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने वोटर हेल्पलाइन ऐप सहित पंजीकरण की नवीन तकनीकों के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान स्वीप सहप्रभारी हरि शंकर आचार्य, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुनील बोड़ा, सीओ स्काउट जसवंत सिंह राजपुरोहित, गोपाल जोशी, निर्वाचन शाखा के शिव कुमार पुरोहित, सुधीर मिश्रा, पवन खत्री, मुकेश सिद्ध, योगेश स्वामी, हेमंत सिंह, एम. रहमान, हर्षित स्वामी, गोपी प्रजापत, तृप्ति स्वामी, वर्षिता रामावत और सना रबी आदि मौजूद रहे।
Add Comment