NATIONAL NEWS

बीकानेर ! नहर में डूब गया बच्चा:नहर किनारे मामा भांजे पैदल जा रहे थे, मामा आगे निकल गए भांजा पीछे नहर में डूब गया

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

नहर में डूब गया बच्चा:नहर किनारे मामा भांजे पैदल जा रहे थे, मामा आगे निकल गए भांजा पीछे नहर में डूब गया

फ़ाइल फ़ोटो - Dainik Bhaskar

फ़ाइल फ़ोटो

बीकानेर के छतरगढ़ में एक बच्चा नहर में गिर गया। घटना शनिवार सुबह की है जिसके बाद से पुलिस जन सहयोग से उसकी तलाश में जुटी हुई है, बीकानेर से एसडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई है।छतरगढ़ थानाधिकारी जयकुमार भादू ने बताया कि 7 साल का विष्णु बावरी अपने मामा रमेश बावरी के साथ जा रहा था। दोनों नहर के किनारे आगे बढ़ रहे थे इसी दौरान मामा कुछ ज्यादा आगे चला गया। उसे पता ही नहीं चला की भांजा विष्णु कब पीछे रह गया। काफी आगे जाने के बाद विष्णु के साथ नहीं होने का एहसास होने पर वह वापस पीछे मुड़ा। नहर के किनारे आकर देखा तो एक जगह नहर की सीढ़ियों के पास उसकी चप्पल मिली। ऐसे में आशंका है कि वह नहर में उतरा है और शायद वही डूब गया है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थानाधिकारी भादू ने बताया कि बच्चे को ढूंढने के लिए एसडीआरएफ की टीम बीकानेर से पहुंच रही है तब तक जन सहयोग से बच्चे की तलाश की जा रही है ग्रामीण क्षेत्र के गोताखोर नहर में जाकर बच्चे की तलाश कर रहे हैं अब तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला है।छतरगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित इंदिरा गांधी नहर में डूबने की कई घटनाएं पहले भी हो चुकी है ऐसे में यहां स्थाई रूप से गोताखोर रखने की मांग भी उठने लगी है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!