बीकानेर। कांग्रेस ने अपने 43 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। आज घोषित सूची में बीकानेर पश्चिम से फिर से एक बार कांग्रेस ने डॉक्टर बीडी कल्ला पर विश्वास जताया है।नोखा से रामेश्वर डूडी की पत्नी सुशीला डूडी को टिकट, सरदारशहर से अनिल शर्मा को टिकट, सिविल लाइंस से प्रताप सिंह खाचरियावास को टिकट। महुआ से ओमप्रकाश हुडला को कांग्रेस का टिकट, सिरोही से संयम लोढ़ा को कांग्रेस का टिकट, बाड़मेर में कांग्रेस ने फिर मेवाराम जैन पर भरोसा जताया है।बाड़मेर के मौजूदा विधायक मेवाराम जैन को टिकट मिली है। सीकर से दो प्रत्याशी घोषित किए गए हैं।नीमकाथाना से सुरेश मोदी,फतेहपुर से हाकम अली को,गोविंद राम मेघवाल को खाजूवाला से, प्रताप सिंह खाचरियावास सिविल लाइंस से लड़ेंगे, परसादी लाल मीना लालसोठ से लड़ेंगे चुनाव, शकुंतला रावत बानसूर से लड़ेंगी, विश्वेन्द्र सिंह डीग से लड़ेंगे चुनाव।जबकि रघु शर्मा को केकड़ी से मिला टिकट, महेंद्र चौधरी को नावां से मिला टिकट और सुखराम विश्नोई को सांचौर से मिला टिकट।
कांग्रेस द्वारा 43 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में 12 मौजूदा मंत्रियों को टिकट दिया गया है। जिनमें खाजूवाला से गोविंद मेघवाल, बीकानेर पश्चिम से डॉ. बीडी कल्ला, झुंझुनूं से बजेंद्र सिंह ओला, सिविल लाइंस से प्रतापसिंह खाचरियावास, बानसूर से शकुंतला रावत, डीग कुम्हेर से विश्वेंद्र सिंह, वैर से भजनलाल जाटव, दौसा से मुरारीलाल मीना, लालसोट से परसादीलाल मीना, निम्बाहेड़ा से उदयलाल आंजना, मांडल से रामलाल जाट और अंता से प्रमोद जैन भाया फिर मैदान में है।
Add Comment