बीकानेर पुलिस ने देर रात को उरमूल सर्किल पर A श्रेणी की नाकाबंदी कर स्विफ्ट कार से करोड़ों की हवाला राशि की जब्त
बीकानेर । बीकानेर पुलिस इन दिनों सुपर मोड़ एक्शन में है। जंहा हाल ही में गैंगस्टरों के खिलाफ धावा बोलने के बाद अब हवाला कारोबार से जुड़े काले धंधो पर प्रहार करना शुरू कर दिया है। बीती रात सोमवार को उरमूल सर्किल पर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में A श्रेणी की नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट कार से 1 करोड़ 36 लाख 5 हजार रूपये की नगदी बरामद कर एक युवक को हिरासत में लिया है।
पुलिस के अनुसार यह राशि हवाला की बताई जा रही है। सीआई सदर लक्ष्मण सिंह राठौड़ की अगुवाई में हुई इस कार्यवाही में पुलिस ने कार में चालक 28 वर्षीय भवानी शंकर प्रजापत पुत्र श्रीराम प्रजापत को हिरासत में लिया है जो नत्थुसर बास,भानी जी बाड़ी का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर उसकी कार से बरामद हवाला की राशि को जब्त कर लिया है।
पुलिस ने आयकर विभाग के अधिकारीयों को भी इस कार्यवाही के बारे में सूचित किया है। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में हवाला कारोबारियों के लिंक सामने आये है। बीकानेर में इतनी बड़ी हवाला राशी जब्त होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।
Add Comment