NATIONAL NEWS

बीकानेर बॉर्डर पर पाक की नापाक हरकत को बीएसएफ ने किया नाकाम ! देखे विडियो

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
बीकानेर बॉर्डर पर पाक की नापाक हरकत को बीएसएफ ने किया नाकाम

पाक की नापाक हरकत को बीएसएफ ने किया नाकाम

पुलिस डीएसटी के साथ संयुक्त कार्यवाही 4 तस्कर के साथ 1 द्रोण व 2 किलो हिरोइन बरामद की अंतरराष्ट्रीय कीमत 10 करोड़

बीएसएफ के जवानों ने एक बार फिर पाक की नापाक हरकत को नाकाम किया है। पाकिस्तान के द्वारा भारतीय सीमा में मादक पदार्थों की तस्करी करने की संभावना के सामने आने के बाद जवान हरकत में आ गए। बीकानेर सेक्टर के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के अनुसार पाकिस्तान द्वारा मादक पदार्थों की सप्लाई ड्रोन के द्वारा की जानी थी जिसे बीएसएफ की जी ब्रांच व जवानों ने नाकाम कर दिया। जी ब्रांच के पास पहले से ही खबर थी ओर इस इलाके में सक्रिय थी जिसके तहत मादक पदार्थो की तस्करी को नाकाम किया गया। श्री राठौड़ ने बताया कि बीएसएफ की जी ब्रांच अपने इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर पहले से ही इस इलाके में सक्रिय थी एवं इस इलाके में तस्करी की घटनाओं को देखते हुए इस इलाके को सतर्क कर रखा था । तस्करी की पुख्ता जानकारी मिलने पर बीएसएफ ट्रूप्स द्वारा पवन कुमार कमांडेंट के दिशा-निर्देशन में संदिग्ध जगहों पर नाकाबंदी की गई । दीपेन्द्र सिंह शेखावत उप कमांडेंट के निर्देशन में जी ब्रांच व बीएसएफ की टीम इलाके में तैनात थी। बीएसएफ पार्टी को ड्रोन की आवाज सुनाई दी और उदयन कुमार कंपनी कमांडर के नेतृत्व में बीएसएफ टीम ने उसका पीछा किया और उस जगह पर घेराबंदी करके सर्च अभियान चलाया गया तो एक द्रोण व दो पैकेट में मादक पदार्थ हेरोइन ( संभावित) पाई गई। देर रात अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर भागने में कामयाब रहे वही SP परिस देशमुख के निर्देश पर DST, घड़साना पुलिस पहुंची बॉर्डर पर, पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीक नाकाबंदी कर कार में 4 हेरोइन तस्करों को दबोचा। जब्त किए गए मादक पदार्थ लगभग 2 किलो की अंतरराष्ट्रीय कीमत 10 करोड़ के लगभग है।पाक की तरफ से ड्रोन के जरिए भेजी गई हेरोइन की खेप, मौके से 2 पैकेट में बंद 2 किलो हेरोइन के साथ ड्रोन बरामद, घड़साना पुलिस व DST प्रभारी राजेश सिहाग ने तस्करों को किया राउंडअप किया पाक बॉर्डर 22MD के पास कार्रवाई की गई ऑपरेशन में कमांडेंट पवन कुमार, कंपनी कमाडेंट उदयन , निरीक्षक बीआर रहमान की रही विशेष भूमिका। हीरोइन की कीमत 10 करोड़ से अधिक की बताई जा रही है। यह ऑपरेशन बीएसएफ तथा गंगानगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में संपन्न हुआ। मामले की जांच जारी है। राठौड ने बताया कि इस क्षेत्र में बीएसएफ जी ब्रांच अपनी आसूचना के आधार पर बहुत ही बेहतरीन कार्य कर रही है पूर्व में भी के के टीबा सीमा चौकी के पास चार तस्करों के साथ पांच किलो हेरोइन बरामद की थी एवं पिछले समय में नेमीचंद सीमा चौकी के पीछे हेरोईन की डिलीवरी लेने आए दो तस्करों को पुलिस के साथ दबोचा गया था। राठौड़ के अनुसार इस साल बीएसएफ ने अपनी आसूचना के आधार पर लगभग 40 करोड से अधिक की हेरोइन एवं 6 से अधिक तस्करों को पकड़ा है जिससे की स्थानीय तस्करों में दहशत का माहौल बना हुआ है एवं इस इलाके में सघन चौकसी बढ़ा दी गई है जिससे कि इस इलाके में तस्करी की किसी भी प्रकार की घटना को होने से रोका जा सके।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!