NATIONAL NEWS

बीकानेर ब्लड सेवा समिति के रक्तमित्र विक्रम इछपुल्याणी ने दिया दसवां प्लेटेलट्स दान

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर 28 अप्रैल।रक्तदान सेवा धर्म में बीकानेर शहर का अग्रणी स्वंयसेवी संस्थान बीकानेर ब्लड सेवा समिति कोरोना काल में लागू जन अनुशासन पखवाड़े में भी निरन्तर मरीजों की सेवा में तत्पर है।
समिति के प्रभारी एवं सचिव रक्तमित्र विक्रम इछपुल्याणी ( अरोड़ा) ने कोठारी हॉस्पिटल के जीवन ज्योति ब्लड बैंक में आज एक अनजान जरूरतमन्द मरीज कमल कुमार, निवासी बीकानेर के लिए अपनी ओ पोज़िटिव प्लेटेलट्स/एसडीपी का दान दिया।
समिति के संचालक रवि व्यास पारीक ने सहर्ष बताया की यह विक्रम का दसवां प्लेटेलट्स दान है और कुल 28 वां रक्तदान है। इस मौके पर समिति से कार्यकारिणी सदस्य तरूण सिंह शेखावत, मुकुल डागा, चंचल शर्मा आदि उपस्थित रहें। सह संचालक इन्द्र कुमार चाण्डक और इंस्पेक्टर अरविन्द सिंह शेखावत ने अरोड़ा के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!