बीकानेर
अ. भा. ते. म. म . के निर्देशन में शासन श्री साध्वी चांद कुमारी जी के सानिध्य में बीकानेर महिला मंडल द्वारा THE POWER OF RESILIENCE कार्यशाला का आयोजन हुआ l कार्यक्रम की शुरुआत साध्वी श्री द्वारा नमस्कार महामंत्र से हुई l प्रेरणा गीत से महिला मंडल की बहिनों द्वारा मंगलाचरण किया l
अध्यक्षा श्रीमति दीपिका बोथरा ने सभी आगुंतक बहिनों का स्वागत किया l मुख्य वक्ता डॉ. सुनिता गोयल POWER RESILIENCE का अर्थ स्पष्ट करते हुए बताया कि विपरीत परिस्थितियों दुखों त्रासदो को पार करते हुए प्रसन्न रहे l जीवन में वापसी करे l विभिन्न सच्ची घटनाओं का उदाहरण देते हुए POWER OF RESILIENCE की सार्थकता को बताया l महिला मंडल की बहिनों ने शब्द चित्र के माध्यम से THE POWER OF RESILIENCE की गुणवत्ता को बताया l साध्वी श्री हेमलता जी ने कहा बहनों हमें अपने सोई हुई शक्ति को जगाना है और निर्धारित लक्ष्य तक पहुंचना है मंत्री श्रीमति रेणु बोथरा ने सभी का आभार ज्ञापन किया l उपाध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया l
Add Comment