हनी ट्रैप में फंसे भारतीय सेना की खुफिया जानकारियां लीक करने वाले दो जासूस इंटेलिजेंस ब्यूरो की गिरफ्त में
REPORT BY SAHIL PATHAN
बीकानेर। पाक को भारतीय सेना की खुफिया जानकारी भेजने वाले हनीट्रैप में फंसे दो जासूसों को इंटेलिजेंस ब्यूरो ने हिरासत में लिया है।
सूत्रों के मुताबिक गुरनूर नाम से एक महिला MES की एम्प्लॉयी बनकर फोन करती थी। नई यूनिट में फ्रूट – सब्ज़ी की सप्लाई लेने के बहाने से ये फोन किए जाते थे। ये फोन भारत के नंबर से ही आते थे।
इस महिला ने इन दोनो को अपने झांसे में लिया था तथा दोनो पिछले कई माह से पाक को सेना की खुफिया जानकारी भेज रहे थे।
इन दोनो से श्रीगंगानगर में संयुक्त पूछताछ केंद्र में पूछताछ हो रही है। सूत्रों के अनुसार ये सूरतगढ़ के नितिन यादव और डबली गांव के अब्दुल सत्तार तथा इन्हें आगे की पूछताछ के लिए जयपुर भेजा जाएगा । दोनों युवक को हनीट्रैप के जरिये शिकार बनाया गया है , जानकारी लेने के लिए दोनों के खातों में 15-15 हजार रुपये जमा किए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जासूसी के आरोप में गिरफ्तार नितिन यादव वार्ड-38 का निवासी है ये आरोपी सैन्य छावनी व फील्ड फायरिंग रेंज में फ्रूट सब्ज़ी सप्लाई का काम करता था। आरोपी के खाते में तीन बार 5-5 हज़ार रुपए डाले गए हैं। ये पिछले कुछ समय से खुफिया एजेंसियों के रडार पर था।
Add Comment