ऑटो में पार हो गया लाखों का नेकलैस:बैंक से नेकलेस लेकर ऑटो से घर जा रहा था, रास्ते में हुआ गायब
बस और ऑटो में बैग काटकर उससे रुपए और ज्वैलरी पार करने वालों का गिरोह बीकानेर में अब तक सक्रिय है। सदर थाने में कुछ घटनाओं के बाद अब कोटगेट थाना एरिया में भी ऐसा ही मामला सामने आया है।जयनारायण व्यास कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति का करीब आठ तोले का सोने का नेकलैस मंगलवार को चोरी हो गया। उसने अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस अब मामले की छानबीन कर रही है।
जयनारायण व्यास कॉलोनी में रहने वाले मधुसुदन व्यास के साथ ये घटना हुई है। कोटगेट थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार मधुसुदन व्यास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सिटी ब्रांच से आठ तोले सोने का नेकलैस लेकर निकला था। बैंक लॉकर में पड़ा ये नेकलैस लेकर ऑटो से निकला था। बोथरा कॉम्पलेक्स के पास उसने ऑटो की और जयनारायण व्यास कॉलोनी में लक्ष्य कोचिंग सेंटर के पास उतर गया। उतरने के बाद उसने देखा कि सोने का नेकलैस तो उसके पास है ही नहीं। जिस ऑटो में वो बैठा था, उसमें एक महिला और एक छोटी बच्ची भी थे। व्यास ने इन्हीं पर शक जताते हुए कोटगेट थाने में मामला दर्ज कराया है।
बीकानेर में ये पहली घटना नहीं है कि किसी के बैग, पर्स या फिर लगेज से सामान निकालकर चोरी की गई हो। बीकानेर शहर में म्यूजियम चौराहे पर, कृषि मंडी में, श्रीडूंगरगढ़ में ऐसी घटनाएं पहले हो चुकी है। पुलिस ने कुछ गिरफ्तारियां भी की लेकिन घटनाएं अब तक जारी है।
Add Comment