कनेक्शन काटने का अभियान आज से:चौराहों और होर्डिंग्स पर रोशनी का बिल नहीं भरेगा नगर निगम
बीकानेर
शहर में चाैराहाें के साैंदर्यीकरण और विज्ञापन के हाेर्डिंग्स पर रात में राेशनी करने के लिए संबंधित ठेकेदार फर्माें काे अब बीकेईएसएल से नया कनेक्शन लेना हाेगा। ये फर्में मुफ्त में ही बिजली का उपभाेग कर रही थीं। निगम ने इनके कनेक्शन काटने का निर्णय लिया है। बुधवार से इसके लिए अभियान शुरू हाे जाएगा। नगर निगम ने ऐसे 700 स्थान चिन्हित किए हैं, जहां ठेकेदार फर्म ने विज्ञापन लगा रखे हैं और बिजली का कनेक्शन पाेल से जाेड़ रखा है।
बिजली का बिल नगर निगम काे चुनाना पड़ रहा है। शहर में करीब 46 हजार बिजली के पाेल हैं, जिनका एक महीने का बिजली का बिल करीब एक कराेड़ रुपए आता है। विज्ञापनाें पर राेशनी के कारण निगम पर अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ रहा है। निगम आयुक्त केसरलाल मीणा ने बताया कि निगम की ओर से जारी टेंडर के अलावा शहर में जहां भी हाेर्डिंग्स पर लाइटें लगी हैं उनके कनेक्शन काटे जाएंगे।
Add Comment