NATIONAL NEWS

बीकानेर में ग़लत इंजेक्शन लगाने से हुई युवक की मौत मामले में धरने पर बैठे परिजनों का जिला प्रशासन द्वारा आर्थिक सहायता के प्रस्ताव बनाकर भेजने के आश्वासन के बाद हुआ समझौता

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र के दावा गाँव निवासी मृतक हणुताराम मेघवाल के एलर्जी होने के कारण नोखा के निजी क्लिनिक में चेकअप करवाया।जहाँ मृतक के इंजेक्शन लगा कर यह कहा गया कि ठीक हो जाएगा और उसे घर जाने के लिए कहा।मृतक घर पहुंचा तो उसकी बीमारी बढ़ गई।अगले दिन उसे नोखा के बागड़ी अस्पताल में दिखाया जहां डॉक्टरों ने बीमारी की गम्भीरता के कारण पीबीएम अस्पताल रैफर कर दिया।जहाँ समय पर उपचार नहीं होने के कारण उसकी मौत हो गई।
मृतक के परिजन अस्पताल की मोर्चरी के बाहर डॉक्टरों को गिरफ़्तार करने और आर्थिक सहायता देने की मांग को लेकर धरने पर बैठे ।परिजनों की सूचना पर नोखा विधायक सुशीला रामेश्वर डूडी,जिला कांग्रेस कमेटी देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग और उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मेघवाल भी मृतक के परिजनों के धरने पर पहुंचे।
इस मामले को लेकर श्रीमती डूडी और देहात अध्यक्ष ने कहा कि मृतक के परिवारजनों के कथनानुसार इनकी पीड़ा व मांग जायज है। परिजनों और प्रशासन के साथ हुई वार्ता जिसमें मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर उसकी रिपोर्ट के मुताबिक दोषी के विरुद्ध कार्यवाही करने तथा आर्थिक सहायता के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रस्ताव बनाकर भेजने के आश्वासन पर मृतक के परिजन बॉडी लेने के लिए सहमत हुए।इस वार्ता में नोखा विधायक श्रीमती सुशीला रामेश्वर डूडी, बिशनाराम सियाग, ओमप्रकाश मेघवाल आदि सम्मिलित हुए।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!