बीकानेर में चोरों के हौसले बुलंद:DRM ऑफिस के सामने मोबाइल छीना; परिवार से मारपीट कर रुपए-गहने लूटे
बीकानेर शहर में डीआरएम ऑफिस के सामने एक रेलकर्मी से मोबाइल छीनने का मामला सामने आया है। वहीं दूसरी घटना देशनोक में हुई है। यहां दर्शन के आए परिवार से मारपीट कर 25 हजार रुपए लूटने का मामला सामने आया है। दोनों ही मामलों में एफआईआर दर्ज हो गई है।
दौसा जिले के महुआ में रहने वाले हरिमोहन मीणा बीकानेर के डीआरएम ऑफिस किसी काम से आए थे। इस दौरान कुछ युवकों ने झपट्टा मारकर उनके हाथ से मोबाइल छीन लिया और बाइक पर भाग गए। हरिमोहन न तो उन युवकों का चेहरा देख सके और न ही गाड़ी के नंबर नोट कर पाए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
देशनोक में 4 युवकों ने एक परिवार से मारपीट कर सोने-चांदी के जेवरात और 25 हजार रुपए लूट लिए। मामला पुखराज गवरिया ने दर्ज कराया है। उसका आरोप है कि वो देशनोक से जा रहे थे कि रास्ते में चार-पांच अज्ञात लोगों ने उन्हें रोक लिया। गले में पहली चेन के साथ ही 25 हजार रुपए लूट लिए। पर्स और कागजात भी ले गए। घटना देशनोक में मातेश्वरी होटल के आसपास की है। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।
Add Comment