बीकानेर में तापमान में बढ़ोतरी, बारिश का इंतजार:उमस से परेशान शहर के चारों तरफ बादलों ने घेराबंदी की, लेकिन बरसे नहीं
बीकानेर
बीकानेर में एक बार फिर जून वाली गर्मी का अहसास होने लगा है। रविवार के बाद सोमवार को भी तापमान चालीस डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। उमस बढ़ने के साथ ही बारिश की उम्मीद बंधी। मौसम विभाग ने भी अपनी भविष्यवाणी में बीकानेर का जिक्र किया तो लोग आसमान की ओर ताकने लगे। हालांकि अब तक लोगों को निराशा ही हाथ लगी है क्योंकि बादल आने के बाद भी बरसे नहीं। बीकानेर में शनिवार को हल्की बूंदाबांदी के बाद मौसम बदलने की उम्मीद थी।
रविवार से ही बीकानेर में गर्मी तेज हो गई थी। तापमान में हुई बढ़ोतरी के बाद शाम को बादलवाही हो गई। रविवार शाम से सोमवार शाम तक बादलों की आवाजाही बनी रही। इस बीच रविवार रात मौसम विभाग ने भी बारिश की उम्मीद जताई। जिले में रविवार रात तो दूर सोमवार शाम तक भी बारिश नहीं हुई। अलबत्ता, तापमान में बढ़ोतरी से गर्मी का अहसास बढ़ गया। पिछले कई दिनों से बीकानेर का पारा 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही चल रहा था जो अब दो डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया है।
Add Comment