DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

बीकानेर में पाकिस्तानी गुब्बारा बॉर्डर पर:गुब्बारे पर उर्दू में लिखे हुए हैं नाम, सुरक्षा एजेंसियां हुई सक्रिय

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पाकिस्तानी गुब्बारा बॉर्डर पर:गुब्बारे पर उर्दू में लिखे हुए हैं नाम, सुरक्षा एजेंसियां हुई सक्रिय

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर पाकिस्तान एयरलाइंस के लोगों बना एक खिलौना मिला है। इसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई है। बॉर्डर पार से खिलौना नुमा गुब्बारा आने की सूचना की बात बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स भी अलर्ट है।प्रथम दृष्टया पाकिस्तानी गुब्बारा होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। ये गुब्बारा हवा में उड़कर पाक की ओर से आया है या फिर जासूसी के लिहाज से इसे पाकिस्तान से भारत की ओर छोड़ा गया है इसका पता लगाया जा रहा है। गुब्बारे पर लिखे हुए हैं उर्दू के कुछ नाम का भी पता लगाया जा रहा है। ये गुब्बारा खाजूवाला के 24 KYD की एक ढाणी में देखा गया। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों को बताया गया। खाजूवाला पुलिस भी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची है। गुब्बारा आसमानी व सफेद रंग का है और इस पर PIA लिखा हुआ है। इसमें किसी तरह की कोई मशीन नहीं मिली है। नाम लिखे हुए हैं, इसलिए सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गई है और किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जा रही है। पूर्व मे भी कई बार देखें जा चुके हैं इस तरीके के खिलौने नुमा गुब्बारे ही मिले हैं। आसपास के लोगों ने पुलिस व बीएसएफ को दी सूचना दी थी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!