NATIONAL NEWS

बीकानेर में भूतनी निकालने के नाम पर नाबालिग से रेप:लड़की को कमरे में ले जाता, सालभर में दो-तीन बार दुष्कर्म किया

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

भूतनी निकालने के नाम पर नाबालिग से रेप:लड़की को कमरे में ले जाता, सालभर में दो-तीन बार दुष्कर्म किया

बीकानेर के खाजूवाला में दलित नाबालिग लड़की से गैंगरेप के बाद अब तांत्रिक पर एक नाबालिग के साथ रेप करने का आरोप लगा है। लड़की के पिता ने एफआईआर दर्ज करवाई है कि लड़की के शरीर से भूतनी निकालने के नाम पर बंद कमरे में उसके साथ कई बार रेप किया गया। अब लड़की की मां को बताया तो एफआईआर दर्ज करा दी गई है।

जानकारी के अनुसार पीड़ित बालिका का परिवार पिछले साल सादुलशहर के हाकमाबाद में रहने वाले तांत्रिक महेंद्र नाथ मेघवाल के संपर्क में आया था। बालिका के पिता की कमर में दर्द रहता था। उन्हें पता चला कि महेंद्र नाथ डोरा-ताबीज करता है। इससे दर्द ठीक हाे जाता है। उन्होंने महेंद्र काे बुला कर डोरा ताबीज कराया। इस तरह महेंद्र नाथ का उनकी ढाणी में आना-जाना शुरू हाे गया।

पास की ढाणी के एक अन्य परिवार ने भी उससे डोरा ताबीज कराया। पीड़िता की मां ने बताया- महेंद्र डोरा ताबीज करने के दाैरान कमरा अंदर से बंद कर लेता। यह कहकर डराता कि दरवाजे काे हाथ लगाया ताे अंधे हाे जाओगे। आरोप है कि एक साल की अवधि में महेंद्र नाथ ने दाे-तीन बार नाबालिग लड़की काे डरा-धमका कर रेप किया। वह कहता, तेरे अंदर भूतनी है। भाग जाएगी। खाजूवाला पुलिस ने तांत्रिक के खिलाफ पोक्सो के तहत मुकदमा दर्ज किया है। नाबालिग का मेडिकल कराया गया है। अब तांत्रिक की गिरफ्तारी का प्रयास हो रहा है।

ऐसे पता चला

दरअसल, महेंद्र नाथ इस पीड़िता के पड़ोस में भी एक लड़की से रेप कर चुका है। इस पर पड़ोसी ने मामला दर्ज कराया। पता चलने पर नाबालिग लड़की के पिता ने अपनी बेटी से भी पूछा कि उसके साथ कुछ किया था क्या? इस पर लड़की ने सब कुछ बता दिया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!