सानिवि के स्टोर से सामान चोरी, दो युवक गिरफ्तार
बीकानेर. सार्वजनिक निर्माण विभाग के रथ खाना स्थित स्टोर से लोहे का सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सार्वजनिक निर्माण विभाग जिला खंड-2 के सहायक प्रशासनिक अधिकारी मूलचंद कुम्हार की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
रिपोर्ट में बताया कि पिछले कई दिनों से स्टोर से लोहे का सामान चोरी हो रहा था। चोरी के सामान के बारे में स्टाफ से चर्चा की और बीकानेर शहर के कबाड़ियों के यहां पता किया, लेकिन कोई भी जानकारी नहीं मिली। इसी बीच शनिवार एक व्यक्ति का फोन आया। उसने बताया कि दो युवक एक लोहे की एंगल बेचने की फिराक में हैं।
तब परिवादी वहां पहुंचा, तो दो युवक एक स्कूटी पर लोहे की एंगल लिए खड़े थे। उनसे पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि यह एंगल रथखाना स्थित स्टोर से लेकर आए हैं। एक ने अपना नाम योगेश एवं दूसरे ने संदीप बताया।
परिवादी ने उक्त दोनों युवकों के बारे में सदर पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को पकड़कर थाने ले आई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लोहे की छह एंगल बरामद की है। पुलिस इस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
Add Comment