बीकानेर में साल 2024 की बड़ी घटनाएं:अंबेडकर के बाद पहली बार बीकानेर के दलित सांसद बने कानून मंत्री, बिना धड़ के मिला था शव
बीकानेर
2025 आने वाला है। राजनीति हो या क्राइम या फिर भ्रष्टाचार पूरे प्रदेश को साल की इन घटनाओं ने हिलाकर रख दिया। कैलेंडर पर इस साल के कई दिन और तारीख भूले से भी नहीं भुलाए जाएंगे। 2024 कई मायनों में अपनी छाप छोड़कर जा रहा है।
आइए रिकॉल करते हैं इन घटनाओं को
- माता-पिता और सात साल के बच्चे ने एक साथ की सुसाइड, पंद्रह साल का लड़का बचा
- जोधपुर में युवती की हत्या की, बीकानेर में लाकर शव फेंका
- बीकानेर नगर विकास न्यास को बीकानेर विकास प्राधिकरण का दर्जा
- बीकानेर के सांसद बने देश के कानून मंत्री
इसी मकान में पति-पत्नी और उसके बेटे ने सुसाइड कर लिया था।
आर्थिक तंगी में पिता ने दो बच्चों और पत्नी को दिया जहर, एक बेटा बचा -1 अक्टूबर 2024
- बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी क्षेत्र में एक परिवार ने सामूहिक आत्महत्या का प्रयास किया। इसमें पति-पत्नी और एक बेटे की मौत हो गई जबकि बड़ा बेटा बच गया। बेटों को मारने के लिए जिस जहर का उपयोग किया गया था, वो एक बेटे पर ज्यादा असर नहीं कर पाया। वहीं दूसरे बेटे सहित पति-पत्नी की मौत हो गई। घटना जयनारायण व्यास कॉलोनी में राहुल मारु, उसकी पत्नी और बेटे की मौत हो गई। आर्थिक तंगी के चलते राहुल ने ही ये कदम उठाया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने केबिनेट में अर्जुनराम मेघवाल को कानून मंत्री के रूप में चुना।
सांसद अर्जुनराम मेघवाल बने सांसद- …
- लोकसभा चुनाव में बीकानेर से जीतने वाले सांसद अर्जुनराम मेघवाल को देश का कानून मंत्री बनाया गया। मेघवाल को हालांकि केबिनेट मंत्री का दर्जा नहीं मिला, लेकिन कानून मंत्री के रूप स्वतंत्र प्रभार दिया गया। डॉ. भीमराव अंबेडकर के बाद पहला अवसर है जब किसी दलित सांसद को कानून मंत्री बनाया गया।
पूरे साल में सबसे ज्यादा सड़क हादसे श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में हुए।
श्रीडूंगरगढ़ में बड़ा सड़क हादसा, चार की मौत-11 अक्टूबर 2024
- बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। बिग्गाबास रामसरा के पास 11 अक्टूबर को हुए एक्सीडेंट में जीप सवार देवर-भाभी मामराज जाखड़ और तुलसी देवी के साथ ही दो अन्य सदस्य मनोज और रामधन की मौत हो गई।
पूर्व राजपरिवार की सदस्य सिद्धि कुमारी और उनकी बुआ के बीच अब तक अनबन चल रही है।
पूर्व राजपरिवार का विवाद पुलिस तक- 27 नवम्बर 2024
- बीकानेर के पूर्व राजपरिवार में चल रहा वर्ष 2024 में पुलिस थाने में पहुंच गया। बीकानेर पूर्व की विधायक और पूर्व राजपरिवार की सदस्या सिद्धि कुमारी और उनकी बुआ व पूर्व राजपरिवार की सदस्या राज्यश्री के बीच संपत्ति को लेकर इतना विवाद बढ़ा की मुक्ता प्रसाद नगर थाने में अलग-अलग मामले दर्ज हो गए। पूर्व राजमाता सुशीला कुमारी की सम्पति की निगरानी के लिए अदालत ने मौका कमिश्नर लगा दिया।
द ग्रेट खली बीकानेर आए और खाजूवाला में अपने शार्गिदों के साथ रेसलिंग की।
द ग्रेट खली बीकानेर में- 8 नवम्बर 2024
- द ग्रेट खली के नाम से दुनियाभर में फेमस रेसलर दिलीप सिंह राणा (खली) खाजूवाला में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बीकानेर आए। यहां उन्होंने कहा- देश के युवाओं को नशे की आदत छोड़नी होगी। इतना ही नहीं जितना समय वो रील बनाने और देखने में लगाते हैं, उतना समय अगर स्पोर्ट्स को दे दें तो ओलिंपिक में भारतीय मेडल की संख्या कई गुना बढ़ सकती है।
राज्य की एसओजी टीम बीकानेर में नकल और डमी स्टूडेंट्स पर पूरे साल निगाहे टिकाए रही।
एसओजी ने बीकानेर की धरपकड़-19 अक्टूबर
- मई 24 में हुई ईओ परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने बीकानेर में एक साथ नौ स्थानों पर छापे मारकर एक महिला सहित आठ लोगों को हिरासत में लिया। नकल सरगना तुलछाराम कालेर और उसके रिश्ते में भतीजे पौरव कालेर की पत्नी भावना गोस्वामी को भी एसओजी ने इस मामले में डिटेन किया। ये परिवार कई परीक्षाओं में नकल केआरोपी है।
बीकानेर जेल की दीवार में सुराख करके सुरक्षा व्यवस्था को बंदियों ने चुनौती दी लेकिन पकड़े गए।
जेल से भागने का विफल प्रयास-3 अक्टूबर 24
- बीकानेर के केंद्रीय कारागार में जेल की दीवार तोड़कर बंदियों ने भागने की कोशिश की। ये तीन बंदी थे। बंदी हाजी, नूर नबी ओर मोहम्मद सलाम ने जेल से भगने के लिए बैरक की दीवार में सुराख कर लिया था। इस बीच प्रहरी की सजगता से इन तीनों का प्लान सफल नहीं हो सका।
बीकानेर रेलवे स्टेशन पर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया।
जैश के नाम से स्टेशन उड़ाने की धमकी- 2 अक्टूबर 2024
- बीकानेर सहित राजस्थान और मध्यप्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी गई। एक पत्र बीकानेर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचा, जिसमें राजस्थान के बीकानेर के अलावा जयपुर ओर जोधपुर सहित कई बड़े स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। हालांकि बाद में ये धमकी फर्जी साबित हुई।
चोरी के चौबीस लाख के मोबाइल जब्त – 1 अक्टूबर 2024
- बीकानेर पुलिस को एक अक्टूबर काे बड़ी सफलता मिली। बीकानेर में जगह-जगह चोरी और गुम हुए करीब चालीस लाख रुपए की कीमत के 190 मोबाइल जब्त करने में सफलता मिली। ये मोबाइल बाद में इनके मालिकों को बुलाकर सौंप दिए गए।
मुस्कान (टी-शर्ट में) की हत्या इन दो युवक-युवती ने मिलकर की थी।
जोधपुर में हत्या, बीकानेर में फैंका बिना धड़ का शव-15 जून 2024
- बीकानेर के जयपुर-जोधपुर बाइपास पर पुलिस को एक शव मिला। ये शव महिला का था और इसके धड़ नहीं थी। इस मामले का खुलासा करने के लिए गंगाशहर पुलिस थाने के एक कांस्टेबल ने दिनरात एक कर दिए। आखिरकार ये शव जोधपुर की एक महिला का होना पाया गया। ये महिला जोधपुर में लिव इन में रहती थी और उसकी हत्या करके पुलिस को गुमराह करने के लिए शव को बीकानेर में फैंक दिया गया। सिर्फ एक कार और उसके रंग के दम पर पुलिस ने हत्यारों की तलाश कर ली। शव का धड़ जोधपुर में ही बरामद हुआ।
Add Comment