बीकानेर। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत आज मूर्ति सर्किल स्थित साइंस पार्क में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
मेयर सुशीला कंवर, टीम आवर फॉर नेशन, सीए सुधीश शर्मा के साथ बड़े स्तर पर जनसहभागिता से
55 मिनट में व्यास कॉलोनी का सबसे बड़ा पार्क साफ किया गया।
सफाई के बाद मेयर ने खुद मौके पर मौजूद रहकर अतिक्रमण और अवैध ठेले हटवाए गए।
मेयर ने कहा इस पखवाड़े में होने वाले सभी काम हमारी दैनिक आदत में शामिल होने चाहिए। उन्होंने अधिकारियों सख्त निर्देश दिए कि अवैध ठेले वापस आए तो जब्ती की कार्यवाही की जाए।
Add Comment