NATIONAL NEWS

बीकानेर में स्वर्णिम 4 वर्षों की सफलतम सर्जरी के डॉक्टर जयकिशन सुथार व उनकी टीम ने किया भव्य आयोजन

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर 7 अक्टूबर 2023 चिकित्सा के क्षेत्र में एक सफलता का नया आयाम धड़कते दिल का ऑपरेशन बीकानेर में अपने हाथों से करने का सपना देखने वाले डॉ. जय किशन सुथार ने यह सपना अपने चिकित्सीय क्षेत्र में बहुत जल्दी पूरा किया!
अपेक्स हॉस्पिटल के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में हृदय चिकित्सा के क्षेत्र में सफलता की चार वर्ष कार्यक्रम का सेलिब्रेशन केक काटकर किया गया! इस अवसर पर कार्डियक वैस्कुलर सर्जन चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य कर रहे बीकानेर के सिरमौर डॉक्टर द्वारा माला पहनकर अभिनंदन पत्र के साथ स्मृति चिन्ह भेंट कर इस दिन को यादगार बना दिया!
बीकानेर में स्वर्णिम 4 वर्षों की डॉक्टर जे के सुथार व उनकी टीम ने 3000 से अधिक हार्ट सर्जरी का स्वर्णिम आयोजन किया ।
डॉक्टर सुथार ने बताया कि हार्ट सर्जरी जो है वह किसी भी संभाग के लिए एक ड्रीम सर्जरी है क्योंकि जितनी यह रिस्की है, उतना ही मरीजों के लिए सुविधाओं का उपलब्ध होना और उन्ही सुविधाओं को एक ही पटल पर लाना, फिर हार्ट सर्जरी करना, यह सब तभी संभव है जब एक बहुत बड़ी टीम साथ में हो, जो कि अकेले आदमी से सहयोग से संभव नहीं है और ना ही किसी छोटी टीम के साथ यह संभव है ।
डॉक्टर सुधार ने बताया कि इस संपूर्ण टीम में कार्डियोलॉजिस्ट, कार्डियक एनेस्थेटिक, ट्रेंड सर्जन स्टाफ, ट्रेंड ओटी स्टाफ , ट्रेंड आईसीयू स्टाफ , परफ्यूशनिस्ट, ट्रेंड एनेस्थेटिक, संपूर्ण कार्डियक मैनेजमेंट यह सभी मिलकर बहुत बड़ी टीम बनाते हैं ।
मैनेजर सचिन सुथार ने बताया की करीब 20 से 25 लोगों की यह टीम होती है और यह सब कुछ बीकानेर में ही सार्थक हो पाया है जो की बीकानेर में एक वरदान से कम नहीं है।
डॉ सुथार ने बताया कि यह एक सपना था कि हम बीकानेर के लोगों के लिए हार्ट सर्जरी की सुविधा दे पाए। बीकानेर के चिकित्सा जगत में पिछले 100 वर्षों के इतिहास में कार्डियक सर्जरी होना एक सपना था जो कि हमेशा से ही रहा है और इस सपने को हमने पिछले चार सालों में 3000 से अधिक सर्जरी करके वह भी 99% सक्सेसफुल रेट के साथ बीकानेर में किया है और निरंतर कर रहे हैं ।
हमें खुशी है कि हम बीकानेर की जनता को लाभ दे रहे हैं और मैं धन्यवाद भी देता हूं बीकानेर की जनता का जिन्होंने हम पर विश्वास किया और आज हमसे निरंतर हृदय से संबंधित सलाह व सर्जरी की सुविधा ले रहे हैं।
नर्सिंग ऑफिसर श्रवण चाडी ने बताया कि हमने सवा किलो के बच्चे से लेकर 150 किलो तक के वयस्क की सर्जरी की है और फिलहाल हम डेली बेसिस पर हार्ट की सर्जरी कर रहे हैं । बच्चों के दिल में छेद की सर्जरी (जो छोटे बच्चे पैदा होते ही कई बार इमरजेंसी में दिल का छेद बंद करना पड़ता है उनकी सर्जरी) ,आज ही हमने 5 किलो के बच्चे की सर्जरी की थी (यह बच्चा बार-बार वेंटिलेटर पर जा रहा था), जिस मरीजों के दिल के वाल्व खराब हो गए है, उनके वाल्व को बदलने की सर्जरी आदि तमाम हार्ट सर्जरी हम निरंतर रूप से बीकानेर में पिछले 4 वर्षो से कर रहे हैं।
डॉक्टर जे के सुथार और कार्डियक एनेस्थेटिक डॉक्टर गिरीश ने बताया कि हम धन्यवाद देते है , बीकानेर की जनता का ,अपेक्स हॉस्पिटल बीकानेर का व हमारे साथ हार्ट सर्जरी की पूरी टीम का जिनकी वजह से यह सब संभव हुआ है।
मैनेजर सचिन सुथार ने बताया की हम आशा करते है , की बीकानेर की जनता ऐसे ही हम पर विश्वास बनाए रखेगी और ऐसे ही हम निरंतर बीकानेर की जनता की सेवा में लगे रहेंगे ।

आयोजन में एपेक्स हॉस्पिटल के समस्त सुपर स्पेशलिटी डॉक्टर्स, स्टाफ्स, मीडिया कर्मी , ऑपरेटेड मरीज , एपेक्स हॉस्पिटल के यूनिट हेड डॉक्टर ( मेजर) राजेश्वर भाटी, सेल्स एंड मार्केटिंग हेड नवीन मुद्गल , मेडिकल सुपरिडेंटेंट डॉक्टर गुरजीत मैम कार्डियक मैनेजर सचिन सुथार आदि संपूर्ण हॉस्पिटल स्टाफ शामिल था ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!