बीकानेर।65 वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत राज्य में पहली बार हो रही बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रतियोगी बालिकाओं का जोश परवान पर है। बीकानेर में 8 से 13 नवंबर तक खेली जा रही इस 17-19 वर्ष आयु वर्ग में कई जिलों से बीकानेर में करीब 38 टीमें हिस्सा ले रही हैं।प्रतियोगिता में सुपर लीग मैच पूर्ण हो चुके हैं। अब 8 टीमें राज्य स्तर पर जीत के लिए जुटीं हुई हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि राज्य में पहली बार बालिकाओं के लिए तीन खेल प्रतियोगितायें प्रारंभ की गई है जिसमें कुश्ती ,क्रिकेट एवं फुटबॉल शामिल हैं। जिसके चलते बीकानेर में प्रथम बार बालिकाओं की फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में संपूर्ण राज्य से 17 वर्ष की बालिकाओं की 20 टीमें तथा 19 वर्ष में 18 टीमें भाग ले रही है।
उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा धरमपाल सिंह ने बताया कि राजस्थान में प्रथम बार यह सौभाग्य बीकानेर को मिला है कि यहां महिलाओं की फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि अब सुपर लीग के सभी मैच पूर्ण होने के बाद पूरे राज्य से 8 टीमें प्रतियोगिता में टिकी हुई हैं।
जिसमें राज्य भर की 684 बालिकाएं भाग ले रही है। इस दौरान झुंझुनू जिले से आई प्रतियोगिता में भाग ले रही बालिकाओं ने बीकानेर में व्यवस्थाओं को अच्छी बताते हुए आयोजन समिति के कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की।
उल्लेखनीय है कि राज्य के विद्यालय शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित करवाई जा रही इस प्रतियोगिता में राज्य भर से अनेक जिलों से आई लगभग 700 बालिका खिलाडी भाग ले रही हैं। ये प्रतियोगिता बीकानेर में 8 नवंबर से 13 नवंबर तक आयोजित हो रही है ।इस प्रतियोगिता के आधार पर विद्यालय स्तरीय राज्य फुटबाल टीम का चयन किया जाएगा।
Add Comment