यूपी की तर्ज पर गैंगस्टरों के खात्मे की तैयारी:डीएसटी के साथ मिलकर एजीटीएफ प्रदेश में करेगी कार्रवाई, पीएचक्यू ने अपराधियों और उनके क्रियाकलापों की मांगी जानकारी
बीकानेर
यूपी पुलिस की तर्ज पर राजस्थान पुलिस ने भी गैंगस्टरों के खात्मे की तैयारी कर ली है। डीएसटी (डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम) साथ मिलकर एजीटीएफ करेगी कार्रवाई। पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश में सभी जिलों से गैंगस्टर और हार्डकोर अपराधियों की जानकारी मांगी है। जिलों की डीएसटी के सहयोग से उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
प्रदेश में नई भाजपा सरकार के सत्ता में आते ही गैंगस्टर पर नकेल कसने के लिए कहा गया और इसके लिए 16 दिसंबर को एजीटीएफ (एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स) बना दी गई जिसकी मॉनिटरिंग का जिम्मा एडीजी क्राइम दिनेश एमएन को सौंपा गया है। इसमें कांस्टेबल से एसपी स्तर के 33 लोगों को शामिल किया गया है।
अब पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी और रेंज आईजी से गैंगस्टर की सूचनाएं और उनके क्रियाकलापों के बारे में पूरी जानकारी मांग ली है। एजीटीएफ उनके खिलाफ कार्यवाही करेगी। जिलों में गठित पुलिस की विशेष टीम डीएसटी गैंगस्टर के खिलाफ कार्यवाही में एजीटीएफ को सहयोग करेगी। डीएसटी के पास गैंगस्टर, अपराधियों का पूरा डेटा रहेगा।
बीकानेर रेंज में सक्रिय गैंग :
रोहित गोदारा गैंग : – लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े बीकानेर के लूणकरणसर में कपूरीसर निवासी रोहित गोदारा की गैंग प्रदेश में सबसे ज्यादा चर्चित है। पिछले साल तीन दिसंबर को सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या और इस साल पिछले दिनों पांच दिसंबर को जयपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेड़ी की घर में घुसकर हत्या के बाद राजस्थान पुलिस के टारगेट पर है रोहित की गैंग। रोहित गोदारा के अलावा, माेनूसिंह, सोपू, 007, राजूसिंह के नाम से भी गैंग सक्रिय हैं।
Add Comment