बीकानेर ।राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में एनएसएस के अन्तर्गत विशेष शिविर के द्वितीय दिवस के आरम्भ में ओपी गोम्बर के द्वारा सरस्वती पूजन के बाद ध्यान शिविर लगाया गया। डॉ. निशा चौधरी द्वारा दंत स्वास्थ्य शिविर लगाया गया एवं छात्राओं
को दंत स्वास्थ्य संबंधी व्याख्यान एवं वार्ता की गई ।सहप्रभारी सुरभिभार्गव द्वारा नगर निगम के द्वारा आयोजित कोरोना जागरूकता अभियान एवं मास्क वितरण के अन्तर्गत लालगढ़ बस स्टैण्ड पर मास्क वितरित करके जन जागरुकता की गई। विद्यालय में श्रमदान साफ सफाई एवं पौधों का संरक्षण किया गया | छात्राओं की देशभक्ति गीत एवं लोकनृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। शिविर प्रभारी कृष्णा खत्री के द्वारा आगामी दिवस की योजना की जानकारी एवं शिविर की महत्ता स्पष्ट की गई।
Add Comment