राजस्थान शिक्षक संघ (शे) का जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन
राजस्थान शिक्षक संघ (शे) के प्रांतीय आव्हान पर संगठन के प्रदेश मंत्री श्रवण पुरोहित, जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल एवं जिला मंत्री भंवर सांगवा के नेतृत्व में जिला शाखा बीकानेर ने विभिन्न मांगों के संदर्भ में जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया और जिलाधीश को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा। साथ ही सम्बंधित जिलाधीश के स्तर पर निस्तारण होने वाली मांगो के सम्बंध में जिलाधीश को मांगपत्र सौंपा।संगठन के मांगपत्र में मुख्य मांगे यथा-अध्यापकों (तृतीय वेतन श्रंखला) के स्थानांतरण तुरंत करने, उप प्रधानाचार्य के 50%पदों पर सीधी विभागीय भर्ती करने, बकाया पदोन्नति करने (प्रत्येक संवर्ग), गैर शैक्षिक कार्यों से शिक्षकों को पूर्णतया मुक्त करने तथा बीएलओ साथियों के खिलाफ की गई कार्यवाहियों को निरस्त करने, पूरे देश में PFRDA एक्ट, NEP-2020, ठेका प्रथा, निजीकरण बंद करने और 8वें वेतन आयोग का गठन करने, सभी खाली पदों को भरने आदि शामिल है।
जिला प्रवक्ता अरुण गोदारा ने बताया कि आज के प्रदर्शन में संगठन के जिला संयोजक श्याम देवड़ा, प्रदेश संरक्षक कैलाश वैष्णव, मनीष ठाकुर, देवेन्द्र जाखड़, महेंद्र भंवरिया, हुकमाराम झोरड़, राजकुमार सिंह जायस, जगदीश डिडेल, कमल जाखड़, पृथ्वीराज लेघा, शिवकुमार सेवग, चोरुलाल प्रजापत, मंजुल मुकुल, अनिल शर्मा, सुरेंद्र भाटी, राजेश चौधरी, बीरबल रैगर, ताराचंद पायल, कैलाश प्रजापत, रामदयाल बिश्नोई, ताराचंद पायल, विजय सिंह, रविंद्र विश्नोई, सुंदरलाल विश्नोई, रामलाल मुंड, सज्जाद अली, सत्यनारायण गोदारा, महेंद्र पवार, उषा गहलोत, निशा पारीक, राधा स्वामी, शैलेंद्र मोदी सहित सैकड़ों शिक्षक शामिल रहे।
Add Comment