बीकानेर। राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल के 3 वर्ष पूर्ण होने पर रविंद्र रंगमंच में कृषि एवं पशुपालन विभाग मंत्री एवं जिला प्रभारी लालचंद कटारिया के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में खाजूवाला विधायक तथा राज्य के कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल सहित जिला कलेक्टर नमित मेहता और एडीएम सिटी अरुणप्रकाश शर्मा ने भी शिरकत की। इस दौरान करोड़ों की लागत की अनेक योजनाओं का शिलान्यास भी किया गया। कृषि एवं पशुपालन विभाग मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने जिले में गत 3 वर्षों में हुए विकास कार्यों पर आधारित जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन भी किया। कटारिया ने विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन व लोकार्पण के साथ ही जिला पर्यावरण नीति और जिले की नई वेबसाइट की लॉन्चिंग भी की।
कृषि एवं पशुपालन मंत्री व जिला प्रभारी लालचंद कटारिया ने इस अवसर पर राज्य की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने पानी बिजली स्वास्थ्य शिक्षा सहित सभी आवश्यक सेवाओं के प्रबंधन हेतु इन 3 वर्षों में बहुत कार्य किया है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संदर्भ में पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि इस दिशा में नवाचार करते हुए केंद्र सरकार के साथ तालमेल बनाते हुए खाद की किल्लत के बावजूद इस दिशा में सुप्रबंधन किया गया है ।
Add Comment