NATIONAL NEWS

बीकानेर रॉयल्स ने जीता प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच :राज्य स्तरीय रामावत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता-2024 का आगाज

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। वैष्णव ब्राह्मण नवयुवक मंडल की ओर से राज्य स्तरीय रामावत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता-2024 का आगाज सोमवार को सादुल क्लब मैदान में हुआ। अध्यक्ष घनश्याम रामावत ने बताया कि उद‌्घाटन मैच में मुख्य अति​थि भाजपा देहात अध्यक्ष जसराज सिंवर, गोविंद रामावत, जयकिशन रामावत,रणजीत रामावत ने समाज के आराध्य गुरु रामान्दाचार्य के चित्र के आगे पुष्पाजंलि अर्पित करके किया। मुख्य अतिथियों ने सभी युवा खिलाड़ियों को आपसी भाईचारे के साथ खेलने और समाज उत्थान के लिए प्रेरित किया। अध्यक्ष घनश्याम ने बताया कि प्रतियोगिता का उद‌घाटन मुख्य अतिथियों ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी करके की। खेलमंत्री परीक्षित रामावत ने बताया कि प्रतियोगिता का उद‌्घाटन मैच देसाणा इलेवन और बीकानेर रॉयल्स के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बीकानेर राॅयल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 181 रनों का लक्ष्य रखा। इसमें बल्लेबाज विष्णु ने 63 और मुरली रामावत ने 52 रनों की शानदार पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए देसाणा इलेवन की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 175 रन ही बना सकी। इस मैच में मैच ऑफ द मैच विष्णु रामावत को चुना गया। सचिव राजेश सांडवा ने बताया कि प्रतियोगिता का दूसरा मैच मंगलम इलेवन और नत्थूसर इलेवन के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मंगलम इलेवन की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 197 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा। इस मैच में सचिन रामावत ने 49 और ऋषि ने 35 रनों की शानदार पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए नत्थूसर इलेवन की शुरूआत अच्छी नहीं हुई और 168 रनों पर ही ऑल टीम आउट हो गई। नत्थूसर इलेवन के बल्लेबाज मितांशु रामावत ने 46 रनों की सुझबूझ भरी पारी खेली। इस मैच में सचिन रामावत को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। संरक्षक महेंद्र साध ने बताया कि प्रतियोगिता के दोनों मैचों में मैन ऑफ द मैच रहे विजेताओं को कपिल रामावत, द्वारकाप्रसाद रामावत, ओमजी, प्रतापदास, सुमेर रामावत, मुकेश रामपुरा, सुनील और श्यामसुंदर, बजरंग रामावत, मालचंद और ऋषि पारीक ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। संरक्षक एडवोकेट वेदप्रकाश रामावत ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान मंगलवार को पहला मैच वैष्णव सुपर​किंग नाल बनाम आरसीपी गोगागेट और दूसरा मैच देसाणा इलेवन बनाम सीटी पावर हाउस के मध्य खेला जाएगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!