
बीकानेर, 25 फरवरी। बीकेईएसएल के सहायक अभियंता ने बताया कि नई लाइन का कार्य करने के लिए शनिवार को ब्लॉक आई, के, एच, वल्लभ गार्डन के आसपास का क्षेत्र, चिराग होटल के आसपास का क्षेत्र, भारत युवा संस्थान के पास प्रातः 8 से 11 बजे तक तथा विद्याधर, गुरु नानक नगर, धीरज विहार, गेमना पीर रोड पर प्रातः 10 से 12:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
Add Comment