NATIONAL NEWS

बीकानेर:: श्री डूंगरगढ़ हाई वे पर ट्रक और बस की टक्कर, 15 से अधिक गम्भीर घायल बीकानेर रैफर, 2 की मौत।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

श्री डूंगरगढ़ हाई वे पर ट्रक और बस की टक्कर, 15 से अधिक गम्भीर घायल बीकानेर रैफर, 2 की मौत।
बीकानेर। बिग्गा बास रामसरा व बिग्गा के बीच हाइवे पर अलसुबह 4.30 बजे एक ट्रक व बस की टक्कर हो गयी। टक्कर से हाइवे पर चीख पुकार मच गई। कस्बे की सभी एम्बुलेंस व स्वयंसेवक मौके पर पहुंचे व घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया। दो गंभीर घायलों की श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल में मौत हो गई तथा 22 जने घायल हो गए है। इनमे से 15 जनों को अधिक चोट के कारण बीकानेर रेफर कर दिया गया है। बस ड्राइवर बरजांगसर निवासी सांवतसिंह पुत्र जुगल सिंह की मौत हो गई तथा ट्रक के खलासी 30 वर्षीय श्याह मोहम्मद पुत्र अमीर खान निवासी बासनपीर जैसलमेर की मौत हो गयी है। स्लीपर बस जयपुर से बीकानेर आ रही थी व ट्रक जयपुर की ओर जा था। सीआई वेदपाल शिवराण सहित पूरी पुलिस टीम व आपणो गांव सेवा समिति की पूरी टीम मौके पर पहुंची। अनेक स्वयंसेवकों ने अस्पताल पहुंचकर सेवाएं दी। चिकित्सा विभाग भी सूचना मिलने पर अलर्ट मोड पर रहा। हादसे के बाद मौके पर जाम की स्थिति हो गई थी और क्रेन बुला कर वाहनों में फंसे हुए लोगो को निकाला गया और रास्ता भी खुलवाया।
दुर्घटना में किशन सिंह पुत्र श्रवण सिंह निवासी शिव मंदिर के पीछे बीकानेर, छोटू पुत्र रामलाल जाट निवासी बिग्गाबास श्रीडूंगरगढ़, मोहनलाल पुत्र आसुराम जाट निवासी खारड़ा नापासर, पूजा पुत्री रत्तीराम निवासी जसरासर, सुमित पुत्र हरिचन्द कपूर निवासी रामपुरा बस्ती बीकानेर, मीना पुत्री श्याम सिंह राजपूत निवासी गिन्नानी मन्दिर बीकानेर, ज्यान मोहम्मद पुत्र उस्मान गनी निवासी बड़ा बाजार बीकानेर, रविंद्र पुत्र मुन्नीलाल बिहारी निवासी संजय नगर जयपुर, आशुतोष पुत्र घनश्याम स्वामी निवासी बीकानेर, मनोज पुत्र ललित प्रसाद निवासी निवासी जयपुर, जयपुर, राघवेंद्र पुत्र किशोरीलाल प्रतिलाल राजपूत पुत्र धन्नाराम रेगर निवासी जयपुर, मनु पुत्र किशनगोपाल मीणा निवासी बीकानेर, पुनाराम पुत्र जीताराम मेघवाल निवासी गंगानगर, सुरेश पुत्र राधाकिशन राठी निवासी बीकानेर, ओमप्रकाश पुत्र पुखराज गुजर्र निवासी भर मल पुत्र लक्ष्मण प्रसाद खटीक निवासी बीकान, कौशल्या पुत्री दीनदयाल मेघवाल निवासी Join Whatsapp जयपुर, सुनील पुत्र भगवानदास अरोड़ा निवासी जयपुर, जोधाराम पुत्र बोदूराम कुमावत निवासी जयपुर, नेहा पुत्री श्यामसिंह निवासी बीकानेर, मनु पुत्र किशनगोपाल मीणा निवासी बीकानेर, पुनाराम पुत्र जीताराम मेघवाल निवासी गंगानगर, सुरेश पुत्र राधाकिशन राठी निवासी बीकानेर, ओमप्रकाश पुत्र पुखराज गुजर्र निवासी भरतपुर, विमल पुत्र लक्ष्मण प्रसाद खटीक निवासी बीकानेर, कौशल्या पुत्री दीनदयाल मेघवाल निवासी जयपुर, सुनील पुत्र भगवानदास अरोड़ा निवासी जयपुर, जोधाराम पुत्र बोदूराम कुमावत निवासी जयपुर, नेहा पुत्री श्यामसिंह निवासी बीकानेर, महबूब खां पुत्र मुमताज़ खां घायल हुए जिनको प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर किया गया। इनके अलावा कुछ कम चोटिल यात्रियों ने बाहर ही दवा पट्टी करवाई व बीकानेर चले गए।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!