30 जून 2023 श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की चरमराती सफाई व्यवस्था को लेकर नेता प्रतिपक्ष पहुंची श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड अधिकारी के पास ।
उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी को ज्ञापन देते हुए नेता प्रतिपक्ष श्रीमती अंजू पारख ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ के मुख्य बाजार, हॉस्पिटल के पास, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास, पुराने बस स्टैंड से श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम वाया जोशी हॉस्पिटल रोड पर गंदा पानी और कीचड़ पसरा रहता है। नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि अभी तो मानसून आया ही नही है फिर भी ये हालात है तो मानसून में क्या होगा।
नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि इस गंदगी से मच्छर फैलने और गन्दगी जनित बीमारियों के फैलने का डर है। नगरपालिका अपने मूल कर्तव्य पथ से हट गई है। कर्मचारी अपना दायित्व नही निभा रहे है। पार्षद रमेश कुमार प्रजापत, दाउद अली, संदीप मारू, प्रह्लाद सोनी, यूसुफ चुनगर उपस्थित रहे।
Add Comment