NATIONAL NEWS

बीकानेर ! सुदर्शनानगर में शराब ठेके विरोध में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

सुदर्शनानगर में शराब ठेके विरोध में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
बीकानेर। सुदर्शनानगर वार्ड 8 में शराब का ठेके के विरोध में कॉलोनी के बाशिंदों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। बजुर्गों और महिलाओं ने एसपी और एडीएम सिटी को ज्ञापन देकर बताया कि जिला आबकारी अधिकारी को शिकायत करने के बाद भी उनके मोहल्ले में शराब का ठेका मंजूर कर दिया गया है,

जिससे मोहल्ले का वातावरण अशांत हो गया है। पास में पहले से ही शराब का एक अन्य ठेका चल रहा है, जिसकी वजह से सुबह सात बजे से रात 12 बजे तक वहां शराबियों को जमावड़ा रहता है। पास में शिव मंदिर हैं, जहां महिलाएं और बुजुर्ग सुबह-शाम जाते हैं, लेकिन शराब ठेके कारण असहज रहते हैं। हमेशा डर बना रहता है। रात के समय लोग कॉलोनी की गलियों में गाड़ियां लगाकर शराब पीते हैं और तेज आवाज में स्टीरियो बजाकर कॉलोनी का वातावरण खराब करते हैं। मोहल्लेवासियों ने बताया कि शराब ठेके कारण सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर लोगों ने नॉनवेज की दुकानें लगा ली हैं। अनैतिक काम होते हैं। पुलिस गश्त की कोई व्यवस्था नहीं है। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि ठेका अन्यत्र शिफ्ट नहीं किया गया तो मुख्य मार्ग जाम कर प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में वार्ड पार्षद जमनलाल गजरा, बनवारी शर्मा, योगेश कुमावत, ममता, शिव प्रसाद भोजक, सुशील गोस्वामी, खुशबू शर्मा, विमला गोस्वामी, अरुणा, बीएल उपाध्याय, चंद्र शंकर शर्मा, जीवण आदि लोग शामिल थे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!