बीकानेर से पकड़ा ठग:नोखा में चार लाख रुपए ठग कर भागा था, दोबारा वारदात को अंजाम देने के प्रयास में था
नोखा पुलिस ने साधु के वेश में रकम दुगुनी करने का झांसा देकर धोखाधड़ी पूर्वक 4 लाख रुपए हड़पने के मामले में वांछित आरोपी को नोखा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी साधु की वेशभूषा में गांवों में घूमकर लोगों को रकम दुगुनी करने और जल्दी धनवान बनाने का झांसा देकर ठगी कर रुपए ऐंठकर फरार हो जाता है। आरोपी ने उक्त मामले के पीड़ित को डेढ़ महीने में रकम दुगुनी करने का झांसा देकर करीब 4 लाख रुपए ठगी कर हिमाचल प्रदेश जाकर अपना हुलिया बदलकर रहने लगा और रुपए लौटाने से इंकार कर पीड़िता को वीडियो कॉल पर अश्लील हरकतें की।
आरोपी को एक और ठगी की वारदात को अंजाम देने बीकानेर आया था, जिसे नोखा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिससे एक और ठगी की बड़ी वारदात होने से टल गई। पुलिस ने गांवों में संदिग्ध घूमते लोगों से सतर्क व सावधान रहने की अपील की है। कार्रवाई में थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एएसआई राजूराम, कांस्टेबल पवनसिंह, विक्रमसिंह, संजय व बीकानेर साइबर सैल के हैड कांस्टेबल दीपक यादव शामिल रहे।
साधु की वेशभूषा में जाता था ठगी करने
आरोपी हरीश कुमार साधु की वेशभूषा में गावों में घूमकर लोगों को रकम दुगुनी करने व जल्दी धनवान बनाने के झांसे में लेकर लोगों से नगदी रुपए हड़प लेता हैं तथा एक से दो महीने में रुपए वापस लौटाने का झांसा देकर हिमाचल प्रदेश जाकर मोबाइल फोन बंद कर अपना हुलिया बदल कर रहने लग जाता है। आरोपी हरीश कुमार साधु नहीं हैं यह केवल लोगों से ठगी करने के लिए ही साधु का रूप धारण करता हैं। आरोपी मंगलवार को एक और ठगी की वारदात को अंजाम देने के लिए बीकानेर आया था, जिसे नोखा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आमजन से अपील हैं कि गावों में संदिग्ध रूप से घूमते लोगों, साधु की वेशभूषा में घूमते ठगों से सतर्क व सावधान रहे।
4 लाख रुपए की ठगी का दर्ज है केस
29 मई को एक पीड़िता ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया कि 20 मार्च, 23 को एक बाबा हरीश भारती निवासी हिमाचल प्रदेश नगरोटा बगवा सुबह प्रभात फेरी से सुबह चार बजे उसके घर आया और उससे चाय मांगी तो उसने पड़ोसियों से चाय लाकर पीला दी। दूसरे दिन फिर आया और चाय मांगी जब उसने चाय बनाकर पिलाई तो उस बाबा ने पता नहीं उस पर क्या जादू किया कि वह उससे और उसके पति से पैसे मांगने लगा। दूसरे दिन फिर उसी समय आकर पति से 4 लाख रुपए ले लिए तथा बोला कि एक डेढ़ महीने में करोड़ों में हो जाएंगे।
अगर नहीं हुए तो एक डेढ़ महीने में तुम्हे ये 4 लाख रुपए वापस लौटा दूंगा। लगभग दो महीने बाद हमने हरीश भारती से पैसे मांगे तो उसने देने से मना कर दिया तथा विडियो कॉल कर उसके सामने अश्लील हरकतें करता है और बाते करता है व उसे कहता है कि उसके पास खूब पैसे है। पति को तलाक दे दे और उसके साथ आजा मैं तुम्हे खूब पैसे दूंगा और आराम से रखूंगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई राजूराम को सौंपी।
Add Comment