बीकानेर 9 सितम्बर
भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन संकल्प यात्रा 10 सितंबर को शाम बीकानेर शहर में प्रवेश करेगी । जयपुर रोड पर प्रवेश करते ही वृंदावन एंक्लेव कॉलोनी के प्रवेश द्वार के पास भाजपा नेता डॉ. सुरेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में यात्रा की स्वागत सभा रखी गई है । जिसमें बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और आम नागरिक बड़ी संख्या में यात्रा का स्वागत करके राजस्थान में सत्ता परिवर्तन का संकल्प लेंगे । केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी यात्रा की अगुवाई करेंगे ।
आज यात्रा की पूर्व संध्या पर प्रस्तावित आयोजन स्थल पर पहुंचकर भाजपा नेता शेखावत और पार्टी कार्यकर्ताओं ने सभा की तैयारी का जायजा लिया ।
यात्रा की तैयारियों हेतु विक्रम सिंह भाटी, विष्णु साध, जुगल सिंह बेलासर, सतेंद्र सिंह, सुनील मेघवाल, राहुल वाल्मीकि, ईजि. करण नायक, इमरान कायमखानी, रामधन डागा, राधेश्याम राठी, गौरव सिंह कालीपाहडी, दीपक सिंह बरडादास, निमेश् सुथार, राजेंद्र नायक, देवकिशन कुमावत, विक्रम सिंह बिदावत, विजेंद्र सिंह भाटी, विक्रम सिंह शेखावत जुटे रहे
Add Comment