बीकानेर।विद्युत तंत्र के रख-रखाव के लिए 21 जून को प्रातः 06:30 से 09:30 बजे तक विभिन्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।इनमे सादुलगंज, राज हवेली, बेबी हट, डॉ पिन्टु नाहटा, वीरा सेवा सदन, उदासर आर्मी गेट के सामने, भीनासर, शिवा बस्ती, नोखा रोड, सेठिया मोहल्ला, रामराज्य चौक, ब्राहम्णो को मौहल्ला, अमरपुरा बास, मुरली मनोहर मन्दिर के पास काक्षेत्र शामिल है।
Add Comment