NATIONAL NEWS

बेटी प्रीमियर लीग 2023 का खिताब टीम सम्मान के नाम

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर। जयपुरिया क्रिकेट अकादमी में बेटी प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें टीम सम्मान ने टीम बेटी को 4 विकेट से हरा कर खिताब पर कब्जा किया, टीम बेटी ने पहले खेलते हुए 12 ओवर मैं 57 रन बनाए जिसे टीम सम्मान ने बना कर खिताब जीत लिया,
आयोजक अमित बोकाडिया और रमेश सारडा ने बताया कि सुबह 9 बजे पहले सेमीफाइनल में जयपुर ग्रीन डेवलपर्स की टीम सम्मान ने नटराज रूफिंग प्राइवेट लिमिटेड कि टीम समानता को हारते हुए फाइनल मैं प्रवेश किया था, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में भवानी एंटरप्राइजेज की टीम बेटी, ने *शुभलग्न की टीम *शिक्षा* को हरा कर फाइनल मैं प्रवेश किया था, और फाइनल टीम सम्मान ने पिछले वर्ष की विजेता टीम बेटी को हराया,
कार्यक्रम का आयोजन राईसा इवेंट ने किया हैं!
विजेता और उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को कैश इनाम और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया !

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!