NATIONAL NEWS

बैठ नीचे बैठ! मोदी-अमित शाह पर उंगली उठाई तो औकात बता दूंगा… संसद में ‘उद्धव सेना’ पर बरसे नारायण राणे ! देखे विडियो

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बैठ नीचे बैठ! मोदी-अमित शाह पर उंगली उठाई तो औकात बता दूंगा… संसद में ‘उद्धव सेना’ पर बरसे नारायण राणे

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान शिवसेना (यूबीटी) पर खूब बरसते नजर आए। उन्होंने कहा कि अगर पीएम मोदी और अमित शाह पर उंगली उठाई तो औकात दिखा दूंगा।

 

हाइलाइट्स

  • अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान शिवसेना (यूबीटी) पर खूब बरसे नारायण राणे
  • PM मोदी और अमित शाह पर उंगली उठाई तो औकात दिखा दूंगा: नारायण राणे
  • अब जो आवाज आ रही है वह बिल्ली की है,शेर की आवाज नहीं बची- केंद्रीय मंत्री

मुंबई: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने शिवसेना (यूबीटी) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने उद्धव सेना को औकात दिखाने तक की बात कह दी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं है। इस दौरान स्पीकर की कुर्सी पर बैठे राजेंद्र अग्रवाल ने भी नारायण राणे को टोका और पर्सनल कमेंट से बचने की सलाह दी।


अविश्वास प्रस्ताव पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत के बाद नारायण राणे की बोलने की बारी थी। नारायण राणे काफी आक्रामक नजर आए। उन्होंने कहा, ‘अविश्वास प्रस्ताव पर शिवसेना (यूबीटी) के अरविंद सावंत का भाषण सुनकर मुझे लगा कि मैं दिल्ली में नहीं महाराष्ट्र विधानसभा में बैठा हूं। उन्होंने आगे कहा कि जिस हिंदुत्व के बारे में वह कहते हैं कि उन्हें गर्व है तो 2019 में वह कहां था जब सत्ता पाने के लिए बीजेपी को धोखा देकर शरद पवार के पास चल गए थे।’

‘मैं 1967 का शिवसैनिक हूं’
नारायण राणे ने आगे कहा, ‘मैं 1967 का शिवसैनिक हूं।’ उनके इतना कहते ही शिवसेना (यूबीटी) के सांसद शोर मचाने लगे तो नारायण राणे उन्हें डपटते हुए बोले, नीचे बैठ नीचे बैठ। इस पर स्पीकर कुर्सी पर बैठे बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने उन्हें टोका।

‘शेर की आवाज नहीं बची है’
नारायण राणे ने आगे कहा, ‘जब शिवसेना उद्धव गुट एनडीए को छोड़कर पवार साहब के साथ गए तब इनको हिंदुत्व याद नहीं आया। अभी कुछ नहीं बचा है। अभी जो आवाज आ रही है न वो बिल्ली की आवाज है, शेर की आवाज नहीं बची है। हमारे पीएम पर अभी कोई सवाल नहीं उठा सकते हैं। उनकी औकात नहीं है। अगर कोई पीएम मोदी और अमित शाह पर उंगली उठाई तो तुम्हारी मैं औकात निकालूंगा।’

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!