NATIONAL NEWS

बॉलीवुड सिंगिंग नाइट में मीका को आया गुस्सा:परफोर्मेंस के बीच में से वापस लौटे, फैन ने स्टेज पर फेंकी बोतल

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बॉलीवुड सिंगिंग नाइट में मीका को आया गुस्सा:परफोर्मेंस के बीच में से वापस लौटे, फैन ने स्टेज पर फेंकी बोतल

बॉलीवुड सिंगिंग नाइट में अपनी परफॉर्मेंस देते हुए मीका सिंह।

बॉलीवुड सिंगिंग नाइट में मीका सिंह को देखते ही फैन्स क्रेजी हो गए। मीका ने स्टेज पर आते ही “राम राम सा” और “खम्मा घणी” बोला तो, फैन्स ने तालियां बजाकर स्वागत किया। इसके बाद सावन में लग गई आग के दिल मेरा हाय… से ऐसी आग लगाई कि, क्राउड को अपना दीवाना बना लिया। लेकिन अचानक मीका का मूड खराब हो गया। और वे नाराज होकर चले गए।

म्यूजिक नाइट का ये नजारा, चित्तौड़गढ़ के इंदिरा गांधी स्टेडियम में बुधवार देर रात 12 बजे तक रहा। नगर परिषद की ओर से 5 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक दशहरे मेले में कई प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी बॉलीवुड सिंगिंग नाइट के लिए पॉपुलर सिंगर मीका सिंह को इनवाइट किया गया था। मीका सिंह के साथ जान शानू भी आए थे।

चित्तौड़गढ़ के इंदिरा गांधी स्टेडियम में बुधवार देर रात 12 बजे तक मीका की आवाज का जादू चला। स्टेज पर आते ही "राम राम सा" और "खम्मा घणी" बोला तो फैन्स ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।

चित्तौड़गढ़ के इंदिरा गांधी स्टेडियम में बुधवार देर रात 12 बजे तक मीका की आवाज का जादू चला। स्टेज पर आते ही “राम राम सा” और “खम्मा घणी” बोला तो फैन्स ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।

परफोर्मेंस के बीच में ही मीका का मूड खराब
दोनों को देखने के लिए फैन्स इस कदर बेकरार थे कि, स्टेडियम में पैर रखने की भी जगह नहीं रही। आलम ये था कि पार्किंग फुल होने पर सड़क पर ही कई किमी तक गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। स्टेडियम में चारों तरफ पुलिस का जाब्ता भी मौजदू रहा। रात 10.45 पर स्टेज पर आए मीका की दमादम मस्त कलंदर… मौजा ही मौजा.. अपनी तो ऐसे वैसे कट जाएगी… आपका क्या होगा जनाबे अली…गानों पर एक से बढ़कर एक परफोर्मेंस चल रही थी।

लेकिन एक छोटी सी घटना ने मीका के मूड को खराब कर दिया। और वे 12.15 बजे परफोर्मेंस के बीच में ही वापस चले गए। दरअसल, भीड़ में से किसी ने एक प्लास्टिक बोतल को स्टेज पर फेंक दिया था। इस पर मीका को इतना गुस्सा आया कि, वह चले गए।

मीका का ऐसा क्रेज था कि, स्टेडियम पूरा भर गया। सड़क पर भी कई किमी तक गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। चारों ओर पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।

मीका का ऐसा क्रेज था कि, स्टेडियम पूरा भर गया। सड़क पर भी कई किमी तक गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। चारों ओर पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।

अपने गानों पर फैन्स को किया क्रेज
इससे पहले करीब ढाई घंटे तक मीका सिंह ने परफॉर्मेंस दी। कुमार शानू के बेटे जान शानू भी इस बैंड में शामिल रहे। मीका सिंह ने अपने बेस्ट गानों दमादम मस्त कलंदर, मौजा ही मौजा, अपनी तो ऐसे वैसे कट जाएगी, आपका क्या होगा जनाबे अली, मैं हूं तेरा किंग ओए, हवा हवा ये हवा, देखा जो तुझे यार, दिल में बजी गिटार, खली बली हो गया है दिल, हमें तो लूट लिया मिलकर दिलवालों ने, आज की पार्टी मेरी तरफ से, चिता ता चिता चिता, साड़ी के फॉल सा, गंदी बात सुपर हिट गानों पर ऑडियंस को झूमने पर मजबूर कर दिया। मिका ने चित्तौड़गढ़ और राजस्थान को जोड़ते हुए अपनी परफॉर्मेंस को ऑडियंस तक पहुंचाया।

नगर परिषद की ओर से दशहरे मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में सिगिंग नाइट में इनवाइट मीका सिंह का स्वागत करते हुए आयोजनकर्ता।

नगर परिषद की ओर से दशहरे मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में सिगिंग नाइट में इनवाइट मीका सिंह का स्वागत करते हुए आयोजनकर्ता।

फैन्स को बोले, #मिका सिंह करके इंस्टाग्राम पर अपलोड करें
मीका ने गानों के साथ डांस करके भी फैन्स को क्रेजी कर दिया। खली बली हो गया है, मेरा दिल गाने के साथ डांस किया तो ऑडियंस ने उनके साथ-साथ स्टेप किए। परफॉर्मेंस देते हुए मीका ने ऑडियंस को कहा कि इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हुए सभी इवेंट के फोटो डाले और उन्हें #मिका सिंह करें। इससे पहले मेले में कवि शैलेश लोढ़ा और पवित्रा पूनिया आई थी। कीकू शारदा आने वाले थे। लेकिन बारिश के कारण उनका प्रोग्राम कैंसिल हो गया। अब यह प्रोग्राम 16 को होगा।

मीका ने स्टेज से फैन्स को #मिका सिंह करके इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड करने को कहा।

मीका ने स्टेज से फैन्स को #मिका सिंह करके इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड करने को कहा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!