बीकानेर, 20 जून । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र सार्दुल गंज में प्रभारी बी.के.कमल के सान्निध्य में योग दिवस पर दो दिवसीय योग साधना पर्व मनाया गया। योग दिवस पर जिला प्रशासन की ओर से होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में भी ब्रह्माकुमारी बहने व उनके अनुयायी शामिल होंगे।
बी.के.कमल ने प्राणायाम, राजयोग, योग से भागे रोग, निरोगी रहे काया, स्वयं एवं समाज के लिए योग साधना विषय पर व्याख्यान दिया ।योग शिक्षक दिनेश आचार्य ने सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, प्राणायाम का अभ्यास करवाया। बी.के. हंसमुख भाई, बी.के. राधा, मीना व रजनी ने भी योगाभ्यास के महत्व को उजागर किया।
Add Comment