भगवान महावीर जन्मोत्सव पर
तेरापंथ भवन में नवकार मंत्र जाप व सामूहिक एकासना
बीकानेर, 3 अप्रेल। अहिंसा परमो धर्म का संदेश देने वाले भगवान महावीर की जयंती पर सोमवार को गंगाशहर के तेरापंथ भवन में जैन यूथ क्लब के तत्वावधान, सकल जैन श्री संघ के सहयोग से नवकार महामंत्र के साथ सोमवार को तेरापंथ भवन में सामूहिक एकासना किया गया । रविवार रात को जैन पब्लिक स्कूल मैदान में प्रेरणादायक नाटक ’’लौट आओ महावीर’’ का मंचन आधुनिक दृश्य व श्रव्य माध्यमों से किया गया। गंगाशहर के तेरापंथ भवन में सात बजे से शाम सात बजे तक नवकार महामंत्र का जाप किया गया।
जैन यूथ क्लब के सचिव विशाल गोलछा ने बताया कि सामूहिक एकासना में बीकानेर, गंगाशहर, भीनासर,, नाल, उदयरामसर, उदासर के करीब 2500 श्रावक-श्राविकाओं ने भागीदारी निभाई। सामूहिक एकासना, मंत्र जाप तथा महावीर जयंती पर रैली के सफल आयोजन के संबंध में जैन यूथ क्लब के करीब 150 से अधिक कार्यकर्ताओं ने 5 हजार से अधिक घरों में डोर-टू-डोर जाकर जन संपर्क किया था। गोलछा ने बताया कि वर्ष 2015 से भगवान महावीर जयंती पर सामूहिक एकासना परम्परा अब विशाल वट वृक्ष के रूप् में फैल रही है। समग्र जैन समाज के सहय
राष्ट्रीय एवम अंतरराष्ट्रीय स्थर पर ख़बर प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करें +91 7728863964 , 9414430565
Add Comment