NATIONAL NEWS

भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने दूसरे दिन शहरी क्षेत्र में किया चुनाव प्रचार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने दूसरे दिन शहरी क्षेत्र में चुनाव प्रचार करते हुए अनेक समाज के प्रबुद्वजनों से मुलाकात कर उनके साथ बैठक की इस दौरान समाज के लोगों द्वारा भाजपा प्रत्याशी का स्वागत सत्कार किया गया। मेघवाल का पंजाबी समाज, आचार्य समाज, कुम्हार समाज, गाडिया-लुहार समाज, पारीक चौक, पीपा क्षत्रिय समाज की ओर से सम्मान किया गया। तो वरिष्ठ नागरिकों से संवाद, बूथ कार्यकर्ताओं का सम्मेलन, युवा सम्मेलन, आई व सोशल मीडिया मीट, हार्टफुलनेस संस्थान तथा जीतो दौड़ कार्यक्रमों में भी शिरकत की। मेघवाल ने जयपुर रोड स्थित चर्च में ईस्टर स्नेह मिलन समारोह में आयोजित प्रार्थना सभा में भाग लेकर ईसाई समुदाय से जुड़े लोगों से स्नेहशील भेंट की। इस मौके पर अपने संबोधन में मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासनकाल में भारत में एक नये युग की शुरूआत हुई है। जहां न केवल भारत की वैश्विक शक्ति बढ़ी है। बल्कि जनता को भी अनेक योजनाओं का लाभ मिला है। रोजगार व कौशल,उर्जा उत्पादन,कृषक कल्याण,सामाजिक सुरक्षा,महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन हुए है। तो युवाओं का भविष्य सुरक्षित करते हुए केन्द्र व राज्य सरकार ने अनेक ठोस कदम उठाएं है। मेघवाल ने बूथ सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपने आधी लड़ाई टिकट के साथ जीत ली है। बस बची हुई लड़ाई बूथ को मजबूत करके जीत लें और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनाने में अपना योगदान दें। मेघवाल ने कहा आप सभी मतदाताओं को बूथों तक लाकर अधिकाधिक मतदान करवाएं और कमल के फूल पर बंटन दबाकर भाजपा को विजय बनाएं। इस दौरान विधायक जेठानंद व्यास,महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित,अध्यक्ष विजय आचार्य,लोकसभा संयोजक डॉ सत्यप्रकाश आचार्य,उप महापौर राजेन्द्र पंवार,पूर्व महापौर नारायण चौपड़ा,गोपाल गहलोत,ओढ़ समाज के राष्ट्रीय परिषद के अध्यक्ष डॉ वैकटेंश मोर्या,रवि गहलोत,ज्योति दहिया,वरूण गोदारा,शुभम स्वामी,आदित्य,गोपाल ओझा,महादेव जोशी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों,कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियों ने स्वागत किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!