NATIONAL NEWS

भाजपा प्रत्याशी का देशनोक से जनसम्पर्क अभियान का आगाज कांग्रेस राज में बिजली की कमी से हुयी फसले बर्बाद – भाटी

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। कोलायत विधान सभा क्षेत्र से अधिकृत प्रत्याशी अंशुमान सिंह भाटी ने बुधवार को अपने जन सम्पर्क अभियान का श्रीगणेश देशनोक करणी माताजी मंदिर में धोक लगाकर किया। भाटी ने माताजी से जीत का आशीर्वाद लिया। मंदिर परिसर में भाजपा प्रत्याशी भाटी को सफेद काबा के दर्शन भी हुए जिसे शुभता का सूचक माना जाता हैं ।

समुद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी भाटी ने देशनोक में स्टेण्ड पर सघन जन सम्पर्क किया । इसके बाद भाजपा प्रत्याशी ने देशनोक के सदर बाजार क्षेत्र में प्रत्येक दुकान पर सघन जन सम्पर्क किया। जन-सम्पर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी भाटी ने कहा पिछले पांच सालों में विधान सभा क्षेत्र में विकास के नाम पर व्यापार हुआ है। राज्य सरकार व उसके मंत्री पूरे पांच साल तक भ्रष्टाचार में ही लगे रहे। आम व्यक्तियों के छोटे-मोटे काम के लिए भी सरकारी दफ्तरों में रिश्वत देनी पड़ती थी । इस कारण क्षेत्र की जनता पीड़ित है। ऐसे भ्रष्टाचारियों को घर पर बिठाने के लिए आगामी 25 नवम्बर को वोट की चोट करें व भाजपा को भारी मतों से विजयी बनायें ।

देशनोक में जन सम्पर्क के दौरान सीतादान, मेघदान, शंकरदान, मनोजसिंह, मनोज दान, नारायण ओझा व्यापार मण्डल अध्यक्ष, चंडीदान, करणी दान चौहान, भंवरदान, देवेन्द्रदान, दिलीप चौहान, चेनाराम सेगव मण्डल अध्यक्ष, मोडाराम मेघवाल, अंदराम रेगर, करण भार्गव, घनश्याम सोनार, शिव अग्रवाल, सुशील पड़िहार, प्रदीपदान, भंवरलाल शर्मा, भंवानी शंकर खत्री, विनोद दान, सुशील कठातला, हनुमानदान, देवेन्द्रसिंह आड, इन्द्रदान, ताराचंद खत्री, रामेश्वर सुथार, पार्षद रमेश शर्मा, देवेन्द्रसिंह चारण, भंवरदान चारण, महावीर राकां पूर्व युआईटी चैयरमेन, शम्भू गहलोत पूर्व पार्षद, रमेश भाटी व तेजाराम राव सहित देशनोक मण्डल के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता साथ थें । इसके बाद भाजपा प्रत्याशी देशनोक ग्रामीण ठाणी में गये वहां पर पूर्व में उपस्थित ग्रामीणों को

सम्बोधित करते हुए अंशुमान सिंह ने कहा कि पिछले पांच सालों में जितनी भी भर्ती परीक्षाएं हुई है। इन परीक्षाओं में पारदर्शिता नहीं होने व सिर्फ अपनों को ही लाभ पहुंचाने के लिए परीक्षाएं मजाक बनकर रह गयी। क्षेत्र के युवा जो इन परीक्षाओं की बरसों से तैयारी कर रहे थे। इस कांग्रेस शासन के नीतियों के कारण अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। अंशुमान सिंह ने कहा आप मुझे वोट की ताकत दे मैं आपकों विश्वास दिलाता हूं कि युवाओं के साथ न्याय होगा उनको उनकी मेहनत का उचित परिणाम मिलेगा। भाटी ने कहा कि अभी जो कागजी विकास के दावे किए जा रहे है वे चुनाव जीत कर विकास योजनाओं को धरातल पर लायेगें। अंशुमान सिंह ने कहा विकास के दावे करने वाले खूद उर्जा मंत्री थे लेकिन बिजली के अभाव में सबसे ज्यादा नुकसान यहां के किसानों को हुवा। बिजली के अभाव में उनकी फसले बर्बाद हो गयी। अपनी इस बर्बादी का बदला मतदान के दिन कमल के फूल पर बटन दबाकर भारी मतों से भाजपा को विजयी बनायें। अंशुमान सिंह के भाषण के दौरान ग्रामीण जोर-शोर से जिन्दाबाद के नारे लगाते रहे ।

भाजपा प्रत्याशी अंशुमान सिंह भाटी 9 नवम्बर को गाढ़वाला, किल्चू, सुरधना पड़िहारान, सुरधना चौहानान, केसरदेसर बोहरान, केसरदेसर जाटान, गीगासर, आम्बासर, सुजासर जायेगें ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!