NATIONAL NEWS

भाजपा मंडल अध्यक्ष घर लौटा:उधारी से परेशान होकर सुसाइड का ड्रामा किया, सुबह घर लौटा तो पुलिस ने ली राहत की सांस

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

भाजपा मंडल अध्यक्ष घर लौटा:उधारी से परेशान होकर सुसाइड का ड्रामा किया, सुबह घर लौटा तो पुलिस ने ली राहत की सांस

बीकानेर में भाजपा के लालगढ़ मंडल अध्यक्ष विनोद करोल सकुशल घर लौट गया है। उधारी से परेशान होकर उसने सुसाइड का ड्रामा किया, जिससे पुलिस सप्ताहभर तक उसे इधर-उधर ढूंढती रही। सुबह वो स्वत: ही घर लौट आया, जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।

सीओ सदर शालिनी बजाज ने बताया कि विनोद करोल सकुशल घर आ गया है। अभी उससे पूछताछ की जाएगी कि वो इतने दिन तक कहां रहा और सुसाइड का ये ड्रामा क्यों किया गया। बीछवाल थानाधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा ने बताया कि विनोद करोल सुरक्षित है और बीकानेर सहित आसपास के क्षेत्रों में उसने पिछले कुछ दिन गुजारे हैं।

बताया जा रहा है कि बीकानेर में बड़ी संख्या में लोगों से उधारी होने के कारण ये कदम उठाया था। करोल को कुछ लोग उधार लिए रुपए लौटाने का दबाव बना रहे थे। इसी कारण उसने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली, जिसमें एक युवक पानी में डूब रहा है और उसका सिर्फ हाथ दिख रहा है। पोस्ट के साथ लिखा है कि अपना ख्याल रखना, अब शायद फिर कभी नहीं मिलेंगे। उसकी मोटर साइकिल भी शोभासर झील के पास मिली और मोबाइल भी वहीं पर बंद हुआ था। ऐसे में सभी को शक था कि भाजपा मंडल अध्यक्ष ने गलत कदम उठा लिया है। ऐसे में झील में एसडीआरएफ की टीम ने दो दिन तक खोज की। यहां तक कि डॉग स्क्वायड भी दौड़ाई ताकि सुराग मिल सके। इसके बाद भी कहीं कोई खबर नहीं मिली। 48 घंटे तक झील पर तलाशी के बाद पुलिस को लगा कि वो झील में नहीं है बल्कि जानबूझकर चला गया है। पुलिस ने ऐसे लोगों से भी पूछताछ की है, जिन्होंने रुपए के लिए उसे कॉल किया था।

भाजपा ने टाल दी थी मीटिंग

जिस दिन करोल गायब हुए उस दिन भाजपा के वरिष्ठ नेता बीकानेर में थे और विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी मीटिंग होनी थी। इस बीच करोल के गायब होने की सूचना के चलते सभी वरिष्ठ नेता शोभासर झील पहुंच गए। ऐसे में ये मीटिंग भी नहीं हो सकी।

पुलिस हुई परेशान

करोल की खोजबीन करने के लिए एसडीआरएफ की एक टीम को बीकानेर बुलाया गया। दस से ज्यादा जवानों ने लगातार दो दिन तक खोजबीन की। पुलिस ने तीन टीमों का गठन करके उसकी कई जगह खोज की।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!