श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी श्रीकिशन मूंधड़ा, ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं नरेश मित्तल ने संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी से शिष्टाचार मुलाक़ात कर बीकानेर के सर्वांगीण विकास पर चर्चा की | ट्रस्टी श्रीकिशन मूंधड़ा ने बताया कि वर्तमान में ट्रस्ट द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य करते हुए पूरे संभाग के मरीजों के हित में 80 करोड़ से भी ज्यादा की लागत से पीबीएम हॉस्पिटल में मेडिसिन विंग का निर्माण करवाया जा रहा है साथ ही ट्रस्ट द्वारा बालिका शिक्षा को बढावा देने के उद्देश्य से नापासर में राज्य सरकार की सहमति पश्चात बालिका हॉस्टल का निर्माण करवाया जाना प्रस्तावित है तथा वर्तमान में ट्रस्ट द्वारा इस महाविद्यालय की चारदीवारी का निर्माण करवाया जा रहा है | ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि पीबीएम में निर्माणाधीन मेडिसिन विंग सर्व सुविधाओं से युक्त राजस्थान के चिकित्सा जगत में एक मोडल के रूप में उभर कर आयेगा | ट्रस्ट द्वारा सर्व सुविधा युक्त बालिका विद्यालय भी नापासर में बनाया गया है जिसमें नापासर कस्बे व आस पास के गाँवों की लगभग 1300 बच्चियां शिक्षा प्राप्त कर रही है | संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने ट्रस्ट के कार्यों की प्रसंसा करते हुए इसे नर सेवा नारायण सेवा का रूप बताया तथा ट्रस्ट द्वारा निस्वार्थ किये जा रहे समाजोपयोगी कार्यों हेतु आभार प्रकट करते हुए बीकानेर के भामाशाहों द्वारा चिकित्सा, शिक्षा एवं पर्यायवरण के क्षेत्र में कदम से कदम मिलाकर बीकानेर के विकास में सहयोग करने का आश्वासन दिया |
Add Comment