बीकानेर । भारतीय जनता पार्टी पश्चिम विधानसभा में आपातकाल को लेकर रमेश इंग्लिश स्कूल में संगोष्ठी रखी गई जिसमे मुख्य वक्ता भाजपा शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य का संबोधन रहा इस अवसर पर लोकतंत्र के सेनानी भंवर लाल गहलोत का सम्मान किया गया जिलाध्यक्ष विजय आचार्य में कहा लोकतंत्र पर प्रहार करने का दुःखद दिन 25 जून 1975 को देश के माथे पर आपातकाल का कलंक है और यह कलंक लगाने वाली कांग्रेस के काले कारनामे को देश कभी नहीं भूलेगा और न माफ करेगा 25 जून 1975 के अर्द्धरात्रि को कांग्रेस द्वारा देश पर थोपे गये शर्मनाक आपातकाल के दौरान रात में सोते हुए लोकनायक जयप्रकाश नारायण सहित अटलबिहारी वाजपेयी, मोरारजी देसाई, चरण सिंह, राजनारायण, नानाजी देशमुख कर्पूरी ठाकुर जैसे अनेकों प्रमुख नेता सहित 21 महीने के आपात काल मे 1 लाख 10 हजार लोगों गिरफ्तार किया गया। प्रेस पर सेंसर लगा, अखबारों के जुबान पर ताले जड़ दिये गये और देश वासियों भीषण यातनाएं सहने पर मजबूर कर दिया गया था।
आचार्य ने कहा संविधान के अनुच्छेद 352 का दुरुपयोग कर लगाए गए इमरजेंसी के विरुद्ध गम्भीर यातनाएं सहकर भी अपनी आवाज बुलंद करने वाले सत्याग्रहियों सेनानियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि एक परिवार की सत्ता की लालच ने संसद को निष्क्रिय बनाकर देश को रातों रात जेल में तब्दील कर दिया गया था।प्रेस, विपक्ष, न्यायालय, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सब खत्म कर लोकतंत्र की सांसे को जेल में कैद कर दी गई थी। आज की संगोष्ठी में कार्यक्रम संयोजक विजय उपाध्याय, जिला महामंत्री श्याम सुंदर चौधरी , कार्यक्रम सहसंयोजक जगदीश सोलंकी , हनुमान सिंह चावड़ा ,महेश व्यास, कौशल शर्मा , सांगीलाल गहलोत, जितेंद्र गहलोत, कमल आचार्य, कपिल शर्मा , दिनेश महात्मा , चंद्रप्रकाश गहलोत , टेकचन्द गहलोत, बालकिशन व्यास , अनिल हर्ष , पूनम पूनिया , मानक कुमार, वीरेन्द्र करल, विनायक पारीक, राजेश गहलोत, जयकिशन पुरोहित, सोहन सिंह राजपुरोहित ,मनोज प्रजापत, इंद्रा व्यास ,अनु सुथार, श्याम चांडक , राजेश गहलोत, राहुल पारीक, विजय सिंह, अशोक चांवरिया, सीमा , इंदु वर्मा , योगेश व्यास, घनश्याम लोहिया ,आशा आचार्य उपस्थित रहे।
Add Comment