GENERAL NEWS

भारतीय जनता पार्टी प्रबुद्धजन प्रकोष्ठ शहर जिला बीकानेर की बैठक आयोजित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर।आज दिनांक 12 /9/ 2024 को भारतीय जनता पार्टी प्रबुद्धजन प्रकोष्ठ शहर जिला बीकानेर की एक बैठक भाजपा संभाग कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान के संदर्भ में आवश्यक बैठक सेवानिवृत्त कर्नल हेम सिंह जी शेखावत की अध्यक्षता में रखी गई।
बैठक में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के संदर्भ में महत्वपूर्ण चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रबुद्ध जन प्रकोष्ठ के सदस्यता अभियान प्रभारी इंद्र ओझा ने कहा कि हमें बीकानेर शहर में घर घर जाकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में बीकानेर शहर के प्रबुद्ध जनों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवानी है। जिससे कि एक बहुत बड़ा प्रबुद्ध जनों का वर्ग भाजपा में अपनी सक्रिय भूमिका निभा सके और वरिष्ठ और प्रज्ञावान प्रबुद्ध जनों का लाभ आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी को मिल सके।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रबुद्ध जन प्रकोष्ठ के शहर जिला संयोजक सुधीर केवलीया ने कहा कि आज हमारा देश हमारे प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के विज़न को फलता फूलता हुआ देखना चाहता है।देश हित हमें मोदी जी को मजबूत बनाने में अपनी-अपनी महती भूमिका निभाते हुए हम सब को केन्द्र सरकार के जनहित के किए गए कार्यों को जन जन तक पहुंचाना है।मोदी जी के विज़न को सदस्यता अभियान के साथ साथ घर घर तक पहुंचाना है।
बैठक को सम्बोधित करते हुए सेवानिवृत्त कर्नल हेम सिंह जी शेखावत ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी जी को आज पुरा विश्व आदर और सम्मान की नजरों से देख रहा है।आज मोदी के नेतृत्व की पुरी दुनिया कायल है।हमें मोदी जी की ताकत को बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करनी चाहिए।
आज की बैठक को बीकानेर पश्चिम विधानसभा के मुकेश व्यास, बीकानेर पूर्व विधानसभा के दलीप सिंह राघव ने भी संबोधित किया।
आज की बैठक में सहदेव सिंह शेखावत, नरेश शर्मा, नवनीत सिंह भदोरिया, आशुतोष शर्मा, श्री नारायण आचार्य, केडी जोशी, यशपाल सिंह राठौड़ ,पृथ्वीराज सिंह राघव, डॉ गोपाल नागपाल, पी के घई,अजय सिंह, हेमंत भारद्वाज, बी एम व्यास ,भगवान दास गिडवानी, हरि खत्री आदि पदाधिकारी और कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!