NATIONAL NEWS

भारतीय तटरक्षक बल की “सरहद से समंदर” बाईक रैली पहुंची बीकानेर, एक महिला बाइकर सहित बाइकर्स ने दिया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, फिट इंडिया और स्वच्छ भारत का संदेश

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। भारतीय तटरक्षक बल द्वारा अपने 49वें स्थापना दिवस के अवसर पर ‘सेंटिनल ऑफ द सी ‘सरहद से समंदर’ मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह रैली 22 जनवरी को अटारी-वाघा बॉर्डर से शुरू हुई, जो तटरक्षक दिवस पर 1 फरवरी 2025 को गेटवे ऑफ इंडिया, मुंबई पर सम्‍पन्‍न होगी। इस यात्रा में 26 बाइक राइडर्स 2300 किलोमीटर की दूरी तय कर रहे हैं। यह रैली शुक्रवार को बीकानेर पहुंची।
भारतीय सीमाओं की सुरक्षा में तटरक्षक बल की भूमिका को उजागर करने के लिए आयोजित यह रैली ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ और ‘पर्यावरण बचाओ’ और ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ जैसे संदेश आम जन तक पहुंचाने का काम भी कर रही है।
भारतीय तटरक्षक बल के कमांडेंट श्यामसुंदर ने बीकानेर पहुंचने पर रैली के बारे में जानकारी दी साथ हैं उन्होंने दूरदर्शन से विशेष बातचीत में कहा कि भारत का समुद्री क्षेत्र 12000 वर्ग किलोमीटर से भी अधिक है तथा उनकी सुरक्षा का दायित्व भारतीय तटरक्षकों पर है। भारतीय तटरक्षक बल (ICG) के लिए दो स्वदेशी तीव्र गश्ती जहाज़ ‘अदम्य’ और ‘अक्षर’ भी लॉन्च किए गए हैं इसके साथ ही अब हवाई जहाज भी भारतीय सामुद्रिक सीमाओं की सुरक्षा हेतु प्रारंभ किया जा रहे हैं।
जिस प्रकार बीएसएफ बॉर्डर पर सुरक्षा का कार्य करती है उसी प्रकार भारतीय तटरक्षक समुद्र पर भारत की सीमाओं को सुरक्षित रखने का कार्य करते हैं समुद्र के रास्ते बढ़ती ड्रग्स तस्करी के विषय में पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में अंडमान में 5500 किलोग्राम से अधिक तथा मुंबई में 600 टन से अधिक ड्रग्स पकड़े गए जिसकी अनुमानित मूल्य का आकलन भी नहीं किया जा सकता है। ऐसे में भारतीय तटरक्षक बल की जिम्मेवारी बहुत अधिक बढ़ जाती है।
रैली में एकमात्र महिला बाइकर कल्याणी पोटेकर ने कहा कि इस प्रकार की रैली न केवल आमजन को भारतीय तटरक्षक बल की महत्ता समझने में मददगार साबित होगी साथ ही इससे भारत सरकार के अनेक अभियानों को भी गति मिलेगी। उल्लेखनीय है कि इस रैली में भाग ले रही कल्याणी पोटेकर भारत की सबसे तेज महिला मोटरसाइकिल रेसर है। उन्होंने कहा कि इस रैली के माध्यम से वह महिलाओं को भी आत्म शक्ति और आत्मरक्षा का संदेश दे रही हैं।
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स लिमिटेड के सहयोग से आयोजित यह रैली 24 जनवरी को बीकानेर पहुंची जहां रात्रि विश्राम के बाद यह 25 जनवरी को बीकानेर से जैसलमेर के लिए रवाना होगी। 26 जनवरी को जैसलमेर, 27 जनवरी को जोधपुर में रहेगी। इसके बाद 28 को जोधपुर से उदयपुर तक की यात्रा पूरी करेगी। रैली 29 को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी होकर देर रात दमन पहुंच जाएगी। एक फरवरी को मुंबई पहुंचेगी, जहां गेटवे ऑफ इंडिया पर इसका समापन होगा।
रैली के दौरान कोस्ट गार्ड कर्मी विभिन्न स्कूलों में छात्रों से संवाद करेंगे और उन्‍हें समुद्री विरासत के महत्व के बारे में बताएंगे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!