DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

भारतीय सेना ने नाकाम की तंगधार में घुसपैठ की कोशिश की नाकाम, एक आतंकी ढेर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना को एक बड़ी सफलता मिली है। कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। सेना के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया है। सेना को आतंकवादियों की संभावित घुसपैठ के संबंध में खुफिया एजेंसियों से जानकारी मिली थी। इसके आधार पर 24 मार्च की दरमियानी रात में कार्रवाई की गई। सेना को आतंकी के पास भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान मिला है।

200 एके राइफल के राउंड, तीन मैगजीन जब्त

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 24 मार्च को तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और एक आतंकवादी को मार गिराया। सेना ने आतंकवादी के पास से 200 से अधिक एके राइफल के राउंड, तीन मैगजीन, दो चाइनीज टाइप के ग्रेनेड और दवाईयां, खाने का सामान बरामद किया गया है।

घुसपैठ की कोशिश में आतंकवादी ढेर

बताया जा रहा है कि आतंकवादियों की संभावित घुसपैठ के संबंध में खुफिया एजेंसियों से प्राप्त विश्वसनीय जानकारी के आधार पर बीती रात में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। लगभग चार बजे सुबह संदिग्ध गतिविधि का पता चला। इसके बाद संयुक्त अभियान के तहत घात दल द्वारा संपर्क स्थापित किया गया। इस दौरान एक घुसपैठिए को नियंत्रण रेखा से करीब 800 मीटर की दूरी पर मार गिराया गया।

पंजाब में गिराया पाकिस्तानी ड्रोन

पाक ने एक बार फिर सीमा पार से ड्रोन भेजने की कोशिश की गई है। सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ ने पाकिस्तान के एक ड्रोन को मार गिराया। अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पंजाब में गिराई गई ऑस्ट्रिया निर्मित पांच ग्लॉक पिस्तौल और 91 गोलियां शुक्रवार को बीएसएफ ने बरामद की हैं। गुरदासपुर सेक्टर के मेटला इलाके में देर रात करीब ढाई बजे हथियार और गोला.बारूद गिराए गए। तलाशी के दौरान खेत से एक पैकेट बरामद किया। अधिकारियों ने बताया कि पैकेट में पांच ग्लॉक पिस्तौल, 10 मैगजीन और 91 गोलियां मिली है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!