भारत और सऊदी लैंड फोर्स का संयुक्त युद्धाभ्यास:नब्बे जवानों की टीम मिलकर सीख रही है एक-दूसरे के देशों के हथियारों की तकनीक
बीकानेर
महाजन फिल्ड फायरिंग रेंज में इन दिनों भारत और सऊदी अरब की सेना के नब्बे जवान एक-दूसरे के हथियारों की तकनीक सीख रहे हैं। न सिर्फ इन हथियारों की तकनीक बल्कि सही समय पर इनके इस्तेमाल के लिए भी सुबह से रात तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
दरअसल, भारत-सऊदी अरब संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सदा तनसीक’ 29 जनवरी से युद्धाभ्यास शुरू हुआ, जो 10 फरवरी तक महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में चलेगा। रॉयल सऊदी लैंड फोर्स और भारतीय सेना की संयुक्त टुकड़ियों द्वारा अब तक आठ दिनों का प्रशिक्षण किया गया है, जिसमें रणनीति, अभ्यास, सर्वोत्तम प्रथाओं पर जानकारी का आदान-प्रदान हुआ है। इसके अलावा हथियार और उपकरण संचालन, निशानेबाजी, टीम एकीकरण, शारीरिक फिटनेस और संयुक्त राष्ट्र नियमों की बारीकियों को समझने पर केंद्रित प्रशिक्षण भी किया गया है। अगले कुछ दिनों में टुकड़ियां युद्ध कौशल के अगले चरण में पहुंच जाएंगी जिसमें रिफ्लेक्स शूटिंग और संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियानों को अंजाम देना शामिल है। यह अभ्यास दोनों टुकड़ियों को आपसी तालमेल को मजबूत करने का अवसर प्रदान करता है और साझा सुरक्षा उद्देश्यों को प्राप्त करने, रक्षा सहयोग के स्तर को बढ़ाने और दोनों मित्र राष्ट्रों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करेगा।
Add Comment