NATIONAL NEWS

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर शुरू हुआ ऑपरेशन सर्द हवा:कड़ाके की ठंड और धुंध में BSF जवानों के साथ अधिकारी भी देंगे पहरा, 28 तक चलेगा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

REPORT BY SAHIL PATHAN

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर शनिवार से BSF हाई अलर्ट पर है। सरहद पर BSF का सबसे बड़ा ऑपरेशन शुरू हुआ है जो 28 जनवरी तक चलेगा। इस ऑपरेशन को सर्द हवा नाम दिया गया है। 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस को देखते हुए भारत-पाकिस्तान की सीमा पर चौकसी को बढ़ाया गया है ताकि सरहद पार से कोई भी परिंदा पर ना मार सके। इन 6 दिनों के ऑपरेशन के दौरान सीमा सुरक्षा बल के सभी अधिकारी व जवान तारबंदी पर मौजूद रहेंगे तथा सरहद की रखवाली चौकस निगाहों से करेंगे। सर्दियों में घने कोहरे और धुन्ध का फायदा उठाकर किसी भी तरह की घुसपैठ को रोकने के लिए BSF बॉर्डर पर हाई अलर्ट पर है।
24 घंटे होगी नफरी
सीमा सुरक्षा बल सेक्टर हैडक्वार्टर नॉर्थ के डीआईजी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि BSF पूरे साल सीमा कि रखवाली बड़ी ही मुस्तैदी के साथ करती है। हमारे जवान हर मौसम और विपरीत परिस्थितियों में भी सरहद पर अलर्ट रहते हैं। घने कोहरे और धुन्ध में घुसपैठ या तस्करी आदि कि संभावना रहती है जिसको रोकने के लिए सीमा सुरक्षा बल 24 घंटे तारबंदी के पास चौकस निगाहों से रखवाली करती है। ऑपरेशन सर्द हवा के दौरान सेक्टर हैडक्वार्टर के सभी अधिकारी व जवान सीमा पर मौजूद रहेंगे। 28 जनवरी तक बॉर्डर पर तारबंदी के नजदीक जवानों के साथ उनकी हौसला अफजाई करने अधिकारी भी तैनात रहेंगे।
26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर BSF अलर्ट पर
दरअसल गणतन्त्र दिवस को लेकर बीएसएफ अलर्ट मोड पर रहेगी। इन दिनों सीमान्त इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सर्दी के मौसम में देर रात से सुबह तक धुंध भी छा जाती है। इस धुंध का फायदा उठाकर कोई घुसपैठ न हो इसके लिए बीएसएफ की ओर से ऑपरेशन अलर्ट के तहत सजग रहते हुए कड़ी निगरानी की जाती है।
ऑपरेशन सर्द हवा के दौरान तारबंदी के नजदीक बीएसएफ के अधिकारी गाड़ियों, ऊंटों आदि से लगातार पेट्रोलिंग करेंगे। दुर्गम इलाकों में जहां गाड़ियां नहीं जा पति हैं वहां कैमल पेट्रोलिंग बढ़ा दी जाएगी। ऑपरेशन अलर्ट के दौरान सीमा पर बीएसएफ की इंटेलिजैंस विंग भी एक्टिव रहती है।
इसके अलावा अन्य खुफिया एजेंसियों से भी बीएसएफ का तालमेल रहता है और हर एक संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जाती है। डीआईजी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि हालांकि पहली रक्षा पंक्ति सीमा सुरक्षा बल साल भर तारबंदी के पास मुस्तैद रहती है, लेकिन गणतंत्र दिवस पर सीमा सुरक्षा बल बॉर्डर पर विशेष निगरानी कार्यक्रम चला रही है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!