भारत-पाक सीमा की तारबंदी में फंसा शिकारी बाज:GPS और पंजों में रिंग लगे मृत बाज को BSF के जवानों ने बरामद किया, जीपीएस की जांच जारी
जैसलमेर। सरहद पर तारबंदी में फंसा मिला मृत शिकारी बाज।
जैसलमेर से लगती भारत पाकिस्तान सीमा की तारबंदी में एक शिकारी बाज मृत पाया गया। BSF जवानों ने पेट्रोलिंग के दौरान तारबंदी में फंसे बाज को देखा और उसको पकड़ा। बाज के पंखों में जीपीएस लगा है जिसमें एक एंटीना भी लगा है। साथ ही बाज के दोनों पंजों में रिंग भी लगी है। बाज शिकारी है और पड़ोसी मुल्क की तरफ से उड़कर आया है। फिलहाल मृत बाज के ऊपर लगे जीपीएस और पंजों में लगी रिंग की BSF पड़ताल कर रही है।
बाज के पंख में लगा है जीपीएस।
मिली जानकारी के अनुसार भारत-पाकिस्तान सीमा से लगती शाहगढ़ इलाके की तारबंदी में सोमवार सुबह एक बाज फंसा पाया गया। सीमा सुरक्षा बल के 173 बीएन बटालियन के जवानों ने पेट्रोलिंग के दौरान बाज को बरामद किया। बाज मरा हुआ था और तारबंदी में फंसा था। जवानों ने जब बाज को तारबंदी से निकाला तब जांचने पर इस बाज पर एक जीपीएस एंटीना लगा हुआ और पंजों में रिंग लगे हुए मिले।
देखने पर लग रहा था कि बाज ट्रेंड था और सीमा पार से ही उड़कर आया है। बाज पर जीपीएस और पंजों में रिंग लगे होने पर BSF को शक हुआ। अब BSF जीपीएस और रिंग की जांच में लगी है। दरअसल, सीमा पार से गंगानगर आदि इलाकों में ड्रोन आदि आने और बाड़मेर इलाके में हेरोइन आने की घटना के बाद से सीमा सुरक्षा बल काफी अलर्ट है और सीमा पार से होने वाली हर हरकत पर कड़ी नजर बनाए है। पिछले हफ्ते भी सीमा पार से एक बाज उड़कर भारत की सीमा में आया था जो बाद में मर गया। अब एक बार फिर एक बाज के आने से सीमा सुरक्षा बल सजग हो गई है और बाज पर लगे जीपीएस की जांच कर रही है।
Add Comment